Chhattisgarh News:13 जून को शिक्षक साझा मंच (Shikshak Sajja Manch) का एक प्रतिनिधिमंडल बिलासपुर (Bilaspur) के जेडी कार्यालय (JD Office) पहुंचा था। शिक्षक अपने मांगों को लेकर ज्ञापन देने आए थे। इसी दौरान सहायक संचालक मुकेश कुमार मिश्रा (Mukesh Kumar Mishra) आफिस में शराब के नशे में पाए गए।
प्रतिनिधिमंडल में मौजूद महिला शिक्षकों ने आरोप लगाया कि मिश्रा ने उनके साथ गलत लहजे में बात की और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया। मामला यहीं नहीं रुका। आफिस में मौजूद दूसरे शिक्षक नेताओं के साथ भी सहायक संचालक ने गाली-गलौज की।
यह भी पढ़ें: महादेव ऑनलाइन सट्टा एप केस: जयपुर के 5 स्टार होटल से ईडी ने तीन को पकड़ा, रायपुर दफ्तर में हो रही पूछताछ
सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
इस पूरे मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) में तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में मुकेश कुमार मिश्रा आफिस में शराब के नशे में नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग (Education Department) में हड़कंप मच गया।
संयुक्त संचालक (Joint Director) ने तुरंत मामले की जांच के आदेश दिए। जांच कमेटी ने गवाहों के बयान और वीडियो फुटेज के आधार पर रिपोर्ट तैयार की।
जांच रिपोर्ट के बाद हुई कार्रवाई
जांच रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी। रिपोर्ट में सहायक संचालक मुकेश कुमार मिश्रा (Mukesh Kumar Mishra) को दोषी पाया गया। इसके बाद शिक्षा विभाग (Education Department) ने मिश्रा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। साथ ही उन्हें रायपुर (Raipur) के डीपीआई (DPI) कार्यालय में अटैच किया गया है।