Bilaspur Picnic Tragedy: एनीकट में बहे रेलवे अधिकारी की दो दिन बाद मिली लाश, एक अब भी लापता

Chhattisgarh Bilaspur Anicut Railway Officer Drowning Death Case: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के बिल्हा के चूराघाट एनीकट में पिकनिक मनाने के दौरान डूबे रेलवे अधिकारी का शव दो दिन बाद बरामद किया गया है

Bilaspur Picnic Tragedy

Bilaspur Picnic Tragedy

हाइलाइट्स

  • दो दिन बाद रेलवे अधिकारी का शव मिला
  • साला अब भी लापता, SDRF की तलाश जारी
  • चूराघाट एनीकट में पिकनिक के दौरान हादसा

Bilaspur Picnic Tragedy: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के बिल्हा के चूराघाट एनीकट में पिकनिक मनाने के दौरान डूबे रेलवे अधिकारी का शव दो दिन बाद बरामद किया गया है। वहीं उनका साला अब भी लापता है, जिसकी तलाश एसडीआरएफ की टीम गोताखोरों की मदद से कर रही है। यह दर्दनाक हादसा शनिवार, 1 नवंबर को हुआ था, जब दोनों एनीकट में नहा रहे थे और तेज बहाव की चपेट में आ गए थे।

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, बिल्हा रेलवे कॉलोनी के निवासी संतोष राम रेलवे विभाग में एसएससी के पद पर कार्यरत थे। शनिवार, 1 अक्टूबर को वे अपनी पत्नी, बच्चों और साले अनुज कुमार के साथ पूरे परिवार के साथ पिकनिक मनाने चूराघाट एनीकट पहुंचे। पिकनिक के दौरान संतोष और उनका साला अनुज नहाने के लिए एनीकट में गए, तभी तेज बहाव आने से संतोष राम डूबने लगे। उन्हें बचाने के लिए साला अनुज कुमार पानी में कूद पड़े, लेकिन वह भी तेज बहाव में बह गए।

रेल अधिकारी का शव दो दिन बाद मिला

दोनों को बहते हुए देखकर परिवार में हड़कंप मच गया। रोती-बिलखती महिलाएं और बच्चे गांव वालों को सूचना देने लगे। जैसे ही सूचना मिली, बिल्हा पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसडीआरएफ टीम और स्थानीय मछुआरों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया, लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चला। इसके बाद आज सोमवार, 3 अक्टूबर को सुबह संतोष राम का शव एनीकट से थोड़ी दूरी पर मिला। वहीं, साले अनुज कुमार की खोज अभी भी जारी है।

परिवार का बुरा हाल, अनुज की खोज जारी

इस घटना से परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article