नक्‍सलाइट इलाकों में फिर खुले स्‍कूल: बीजापुर में 20 साल से बंद 28 स्‍कूलों में फिर पढ़ेंगे बच्‍चे, शिक्षादूत पढ़ाएंगे

Chhattisgarh Bijapur School Reopening Update जिला प्रशासन ने स्थानीय बेरोजगारों को शिक्षादूत के रूप में नियुक्ति कर नई शुरुआत की है तथा बच्चों को बुनियादी सुविधाओं के साथ शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराई है।

CG School News

CG School News

रिपोर्ट: लोकेश झाड़ी, बीजापुर

CG School News: छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर जिले में जिला प्रशासन की पहल पर स्कूल चले अभियान चलाया जा रहा है। इसके फलस्वरूप सरकार के गठन के एक साल के अंदर जिले में 28 पुनः संचालित शालाओं में 962 नए विद्यार्थियों ने प्रवेश लेकर शिक्षा की मुख्यधारा को अपनाया है।

इन स्कूलों में 12 स्कूल अतिसंवेदनशील (CG School News) माओवाद ग्रसित इलाकों के हैं, जहां 20 सालों से स्कूल की गतिविधियां पूरी तरह से बंद थी। इन इलाकों में स्कूल खोलकर जिला प्रशासन ने स्थानीय बेरोजगारों को शिक्षादूत के रूप में नियुक्ति कर नई शुरुआत की है। बच्चों को बुनियादी सुविधाओं के साथ शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराई है।

बदलते बीजापुर की कहानी गढ़ रहे बच्‍चे

Chhattisgarh School News

कलेक्टर संबित मिश्रा एवं सीईओ जिला पंचायत  हेमंत नंदनवार (CG School News) के प्रयासो से बीजापुर के अंदरूनी गांव में अब विकास की बयार और शिक्षा की किरण पहुंचने लगी है। कावडगांव, मुदवेन्डी, डुमरीपालनार, हिरोली, हिरामगुण्डा, कुरूष, ईसुलनार जैसे गांव में अब गोलियों की गूंज और बारूद के धमाके की दहशत को तोड़कर क, ख, ग, घ की आवाज सुनाई देने लगी है।

स्कूल की घंटी बजते ही आकर्षक वेशभूषा में स्कूल (CG School News) की ओर दौड़ते बच्चें बदलते बीजापुर की कहानी गढ़ रहे हैं। चालू शिक्षा सत्र में स्कूल चले अभियान के तहत जिले में 28 बंद स्कूलों को पुन संचालित कर 962 बच्चों को स्कूल से जोड़ने में जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग सफल हुआ है। इन स्कूलों में नये भवन निर्माण की कार्यवाही प्रारंभ की गई है, जो आगामी शिक्षा सत्र के पूर्व बच्चों के लिए सुलभ हो जायेगी।

निपुण बीजापुर अभियान को समर्थन

शिक्षा में गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की नई पहल निपुण बीजापुर को विद्यार्थियों (CG School News) के बीच काफी समर्थन मिल रहा है। निपुण बीजापुर कार्यक्रम से गांव-गांव के स्कूलों में गीत, कविताओं और खेल-खेल की गतिविधियों के माध्यम से एफएलएन के लक्ष्यों को प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। जिले के 777 प्राथमिक और 201 माध्यमिक शालाओं में निपुण बीजापुर के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित कर गतिविधि आधारित बालक केन्द्रीत शिक्षा सभी 96 संकुलों में संचालित की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: किसानों के लिए बेहद खास है स्वामित्व योजना: बैंक लोन में ऐसे मिलेगा फायदा, जानें छूटे तो क्या है रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस

छोटे-छोटे वीडियो से शैक्षणिक गतिविधि

पाठ आधारित गतिविधियों को सहायक शिक्षण सामग्री एवं स्वयं की गतिविधियों से शिक्षक कक्षाओं में आयोजित कर बच्चों को रोचक शिक्षा (CG School News) से जोड़कर बुनियादी दक्षता को विकसित करने कार्य कर रहे हैं। छोटे-छोटे वीडियों क्लिप्स बनाकर शैक्षणिक गतिविधियों को संकुल तथा ब्लॉक स्तर पर प्रसारित कर शैक्षणिक वातावरण को रोचक और आसान बनाते हुए बच्चों का रूझान कक्षाओं की तरफ बढ़ाया गया है। इस कार्यकम से जहां बच्चों के सीखने की उपलब्धि के स्तर में वृद्धि हो रही है, वहीं दर्ज संख्या के अनुपात में औसत उपस्थिति का प्रतिशत बढ़ा है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ के 31 केंद्रों पर खरीदी बंद: गरियाबंद में आज धान उपार्जन के कार्य में ब्रेक, उठाव न होना और बारिश बनी वजह

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article