CG Bijapur News: प्रेशर कुकर में लगा मिला 2 किलो का IED बम, BDS टीम ने किया निष्क्रिय

CG Bijapur News: प्रेशर कुकर में लगा मिला 2 किलो का IED बम, BDS टीम ने किया निष्क्रिय

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर से दो बड़ी खबरें सामने आई हैं। पहली सर्चिंग टीम को बड़ी सफलता मिली है। यहां 2 किलो का IED बम बरामद किया गया। यह बम पगडंडी रास्ते में मिला है।  मौके पर किया गया निष्क्रिय किया गया। वहीं दूसरी खबर छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा दो लोगों की हत्या कर दी गई।

मिली जानकारी के मुताबिक सर्चिंग के दौरान टीम को जारपल्ली, रासपल्ली के पास वापसी में दो किलो का IED बम मिला। पगडंडी रास्ते में मिले इस बम को कोबरा की BDS की टीम ने मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया है। बताया गया कि माओवादी विरोधी अभियान के तहत यह सफलता मिली। जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए यह बम लगाया गया था।

बता दें कि थाना पामेड़ व कोबरा 204 की संयुक्त टीम ने पगड़डी रास्ते से 02 किग्रा का आईईडी बरामद कोबरा एवं जिला बल की टीम जारपल्ली, रासपल्ली की ओर सर्चिंग पर निकली थी वापसी के समय पामे़ड़ से 01 किमी पूर्व पगडंडी मार्ग पर आईईडी बरामद कोबरा की बीडीएस टीम द्वारा बम को मौके पर निष्क्रिय किया गया। यह आईईडी प्रेशर कुकर में लगाया गया था जो कमांड स्वीच से कनेक्टेड था। सुरक्षा बलों की सतर्कता से आईईडी बरामद कर बीडीएस की टीम द्वारा निष्क्रिय किया गया।

वहीं बीजापुर में ही नक्सलियों द्वारा दो लोगों को मारे जाने की कथित खबर भी मिल रही है। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी के अनुसार गंगालूर थाना क्षेत्र में पेडाकोरमा और पुस्नार गांव में कथित तौर पर नक्सलियों द्वारा दो लोगों की हत्या की जानकारी मिली है।

देर शाम सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली कि तररेम थाने में नक्सली हमला हुआ। इस हमले में एक SI गंभीर रुप से घायल हो गए। बताया गया कि SI की कमर में गोली लगी है। जानकारी मिलने तक माओवादियों की तरफ से फायरिंग जारी थी।

जरूर पढ़ें- 

Mandsaur breaking news: चंबल नदी में डूबीं 5 महिलाएं, मजदूरी से लौट रही थीं

Bhopal Breaking News: घर के बाहर स्केटिंग कर रहे 10 साल के बच्चे के हाथ में लगी गोली, किसने चलाई? जांच जारी

Actress Vaishali Thakkar commits suicide: एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने दी जान, ये रिश्ता क्या कहलाता है में निभाई थी भूमिका

Tiger In MANIT: पिंजरे में फंसा टाइगर, 13 दिन से फैली थी दहशत

Bhopal Breaking News: घर के बाहर स्केटिंग कर रहे 10 साल के बच्चे के हाथ में लगी गोली, किसने चलाई? जांच जारी

Amit Shah in Gwalior: राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का शिलान्यास

Pradhan Mantri Gramin Sadak Yojana: यूपी-एमपी सरकार में मध्यस्थता से खुला रास्ता, एमपी में सबसे बड़ी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना को मंजूरी !

Manoj Mandavi: कांकेर पहुंचे CM बघेल, कहा- मनोज मंडावी आदिवासी समाज के बड़े नेता थे, यह अपूरणीय क्षति

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article