Bijapur Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में मंगलवार को एक बार फिर नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाया है. सीआरपीएफ (CRPF) की 196वीं बटालियन की टीम जब नियमित एरिया डोमिनेशन ड्यूटी पर निकली थी, उसी दौरान यह हमला हुआ. टीम जैसे ही कोड़ेपाल नाला के पास पहुंची, वहां पहले से लगाए गए प्रेशर IED में जोरदार धमाका हो गया.
यह भी पढ़ें: खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय को मिला नया कुलपति: प्रो. लवली शर्मा की हुई नियुक्ति, पिछली वाइस चांसलर पर था ये आरोप
जवान के दोनों पैरों में आई गंभीर चोट
इस धमाके में बम डिस्पोजल स्क्वॉड (Bomb Disposal Squad – BDS) का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके दोनों पैरों में गंभीर चोट आई है. घटना के तुरंत बाद घायल जवान को जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर एयरलिफ्ट किया गया. जवान की हालत नाजुक बनी हुई है.
विस्फोट की सूचना मिलते ही अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर पहुंचा और पूरे इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन (searching operation) शुरू कर दिया गया है. सुरक्षाबल इलाके में छिपे नक्सलियों की तलाश कर रहे हैं.
जमीनी स्तर पर नक्सली अब भी हिंसा के रास्ते पर चल रहे
यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब माओवादी संगठनों की ओर से सरकार के साथ शांति वार्ता की बात कही जा रही है. बावजूद इसके, इस तरह के हमले यह साफ दिखाते हैं कि जमीनी स्तर पर नक्सली अब भी हिंसा के रास्ते पर चल रहे हैं.
प्रदेश में बीते कुछ महीनों से सुरक्षाबलों द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियान के चलते नक्सली बौखलाए हुए हैं. सुरक्षा एजेंसियों की मानें तो इस तरह के IED ब्लास्ट, जवानों को नुकसान पहुंचाने और इलाके में डर का माहौल बनाने की मंशा से किए जाते हैं.
सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया सामने
सरकार की ओर से अब तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सुरक्षा बलों ने कहा है कि किसी भी कीमत पर नक्सली गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें: CGPSC पेपर लीक केस: HC ने शशांक गोयल और भूमिका कटियार की जमानत याचिका की खारिज, मामले में कोर्ट ने की सख्त टिप्पणी