CG Naxal Arrest: बीजापुर में नक्सलियों को झटका, जनताना सरकार का उपाध्यक्ष सुक्कू गिरफ्तार, टिफिन बम सहित विस्फोटक बरामद

CG Bijapur Naxal Arrest: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। COBRA 210 और पुलिस ने जनताना सरकार के उपाध्यक्ष नक्सली मोड़ियम सुक्कू को गिरफ्तार किया है।

CG Bijapur Naxal Arrest

CG Bijapur Naxal Arrest

CG Bijapur Naxal Arrest: छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन अभियान (Anti-Naxal Operation in Chhattisgarh) के तहत सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र में कोबरा 210 और थाना बासागुड़ा पुलिस (COBRA 210 and Bijapur Police) की संयुक्त कार्रवाई में डल्ला आरपीसी जनताना सरकार का उपाध्यक्ष मोड़ियम सुक्कू (Modiyam Sukku Arrested) को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है, जिसमें टिफिन बम और डेटोनेटर शामिल हैं।

टिफिन बम से लेकर डेटोनेटर तक मिले घातक हथियार

[caption id="attachment_862475" align="alignnone" width="784"]CG Bijapur Naxal Sukku Arrested CG Bijapur Naxal Sukku Arrested[/caption]

गिरफ्तार किए गए नक्सली सुक्कू (35 वर्ष) के पास से तलाशी के दौरान जो सामग्री बरामद की गई, उसमें 1 टिफिन बम (Tiffin Bomb Seized), इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, बैटरी पावर सोर्स, इलेक्ट्रिक वायर और जमीन खोदने के औजार शामिल हैं। ये सभी सामग्री सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से जमा की गई थी। आरोपी के खिलाफ स्थायी वारंट (Warrant Against Naxalite) भी बासागुड़ा थाने में पहले से लंबित था।

जंगल में प्लांट किया गया था IED, जवानों ने किया डिफ्यूज

इस बीच, सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन (CRPF 74 Battalion) की "ई और एफ कंपनी" ने लखपाल क्षेत्र के जंगल में सर्चिंग अभियान के दौरान नक्सलियों की एक और साजिश नाकाम कर दी। नक्सलियों द्वारा 10 किलो का IED (10 kg IED Bomb Chhattisgarh) प्लांट किया गया था, जिसे बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS Team) ने मौके पर निष्क्रिय कर दिया।

नक्सलियों के खिलाफ जारी है निर्णायक अभियान

राज्य सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान लगातार तेज हो रहा है। बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा जैसे नक्सल प्रभावित जिलों (Naxal Affected Districts) में बड़े स्तर पर तलाशी अभियान और गश्ती तेज की गई है। हालिया कार्रवाई से यह साफ है कि नक्सल संगठन कमजोर पड़ते जा रहे हैं (Naxals Losing Strength) और सुरक्षा बल उनके खिलाफ निर्णायक बढ़त बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें:  CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में EOW की कार्रवाई, 3 आरोपी गिरफ्तार, खुलने लगीं ₹3200 करोड़ के घोटाले की परतें

स्थानीय प्रशासन ने की जनता से सहयोग की अपील

इस सफलता के बाद स्थानीय प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे नक्सलियों की हर संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। सुरक्षा एजेंसियां अब इस गिरफ्तारी के बाद नक्सल नेटवर्क (Naxal Explosives Network) और गहरे तक जांच करने में जुटी हैं।

ये भी पढ़ें:  Raipur Sports News: नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पंजाब बना विजेता, आठ गोल्ड के साथ छठवें स्थान पर रहा छत्तीसगढ़

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article