Advertisment

CG Bijapur Malaria Alert: मलेरिया से 2 बच्‍चों की मौत 187 पॉजिटिव; आज हेल्‍थ मिनिस्‍टर जाएंगे, आदिवासी समाज की ये मांग

CG Bijapur Malaria Alert: मलेरिया से 2 बच्‍चों की मौत; 187 पॉजिटिव, आज हेल्‍थ मिनिस्‍टर जाएंगे, आदिवासी समाज की मुआवजे की मांग

author-image
Sanjeet Kumar
CG Bijapur Malaria Alert: मलेरिया से 2 बच्‍चों की मौत 187 पॉजिटिव; आज हेल्‍थ मिनिस्‍टर जाएंगे, आदिवासी समाज की ये मांग

   हाइलाइट्स

  • मलेरिया की चपेट में 24 छात्रावास
  • 187 पॉजिटिव, आज मंत्री का दौरा
  • हेल्‍थ शिविर लगाने के दिए निर्देश
Advertisment

CG Bijapur Malaria Alert: बस्‍तर संभाग के बीजापुर जिले में मलेरिया से दो बच्‍चों की मौत हो गई। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। जिले के आवासीय विद्यालयों में मलेरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।

इस घटना के बाद प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को सभी आवासीय विद्यालयों में बच्चों का मलेरिया (CG Bijapur Malaria Alert) टेस्ट करने के निर्देश दिए हैं। वहीं अब तक 187 से ज्‍यादा बच्‍चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मलेरिया के प्रकोप के बढ़ते मामले को लेकर आज हेल्‍थ मिनिस्‍टर बीजापुर दौरे पर रहेंगे। वे छात्रावासों के अलावा जिला अस्‍पताल का भी निरीक्षण करेंगे।

Advertisment

   जिले में 187 बच्‍चे पॉजिटिव

बता दें कि मलेरिया (CG Bijapur Malaria Alert) विभाग ने केस सामने आने के बाद जब जांच की तो चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं। जिले में 187 बच्चे मलेरिया पॉजिटिव मिले हैं।

इसमें कुछ का हॉस्पिटल में इलाज जारी है तो कुछ बच्‍चों का इलाज आश्रम और हॉस्टल में जारी है।

   इन इलाकों में ज्‍यादा प्रकोप

स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि बीजापुर जिले के गंगालूर पोटाकेबिन में 22 बच्चे, बालक आश्रम (CG Bijapur Malaria Alert) पोगला में 17 बच्चे, चेरपाल पोटाकेबिन में 57 बच्चे, बालक आश्रम तामोड़ी में 25 बच्चे, कन्या आश्रम गंगालूर में 4 बच्चे मलेरिया का शिकार हैं। इसके अलावा भी आश्रमों और शालाओं में मलेरिया पॉजिटिव मरीज हैं।

Advertisment

   प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में इलाज

बीएमओ-विकास गवेल ने जानकारी दी कि अभी तक 24 आश्रमों (CG Bijapur Malaria Alert) की जांच की है। जहां 187 बच्चे मलेरिया पॉजीटिव मिले हैं। इनमें से 22 बच्चों का गंगालूर हॉस्पिटल में इलाज जारी है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम के द्वारा उपचार दिया जा रहा है।

   स्‍वास्‍थ्‍य शिविर लगाने के निर्देश

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मौसमी बीमारियों (CG Bijapur Malaria Alert) की रोकथाम और बचाव के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्‍होंने निर्देश दिए हैं कि मौसमी बीमारियों के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए।

स्वास्थ्य महकमा अलर्ट रहे, ताकि स्वास्थ्य शिविर लगाकर प्रभावितों का इलाज सुनिश्चित किया जा सकें। स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक दवाइयों का भंडारण हो।

Advertisment

   आज बीजापुर जाएंगे हेल्‍थ मिनिस्‍टर

छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर (CG Bijapur Malaria Alert) जिले में मलेरिया से दो बच्‍चों की मौत के बाद स्‍वास्‍थ्‍य विभाग अलर्ट है। वहीं इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने संज्ञान लिया है।

मंत्री आज आज बीजापुर जाएंगे। जहां अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। इसके साथ ही पोटा केबिन में पहुंचकर स्थिति का जायजा लेंगे। इसके बाद जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: CG New education policy Implemented: पांचवीं क्‍लास तक छत्‍तीसगढ़ी भाषा-बोली में होगी पढ़ाई, इंप्‍लीमेंट बड़ी चुनौती

Advertisment

   आदिवासी समाज ने की मुआवजे की मांग

बीजापुर जिले के भोपालपट्टनम विकासखंड (CG Bijapur Malaria Alert) के आवासीय विद्यालय तारलागुड़ा और संगमपल्ली की छात्राओं की मलेरिया से मौत हो गई है। इस पर सर्व आदिवासी समाज ने जिम्‍मेदारों की लापरवाही बताया है।

इस मामले में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की मांग करते हुए मुआवजे की मांग की है। सर्व आदिवासी समाज जिला बीजापुर प्रवक्ता सालिक नागवंशी ने कहा है कि शुक्रवार को तारलागुड़ा पोटा केबिन की कक्षा दूसरी की छात्रा की मौत हो गई।

वह मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में भर्ती थी। जिला अध्यक्ष जग्गूराम तेलामी ने वास्तविकता जानने उपाध्यक्ष अनिल पामभोई के नेतृत्व में शनिवार और रविवार को दल भेजा था। इस दल को जानकारी मिली है कि अधीक्षकों की लापरवाही सामने आई है।

Advertisment

जहां छात्राओं को मच्छरदानी वितरित नहीं की गई। इसके अलावा जरूरी इंतजाम नहीं किए गए। दोनों आदिवासी छात्राओं की मौत के लिए जिम्मेदारी तय कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग के साथ ही मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख का मुआवजा दिए जाने की मांग की गई है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें