Bijapur Hostel Superintendent Suspend: छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur) जिले से एक चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां भैरमगढ़ (Bhairamgarh) ब्लॉक स्थित कन्या छात्रावास पोटा केबिन कुटरु (Girls Hostel Pota Cabin Kutru) में छात्राओं को परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता बेहद खराब (Poor Food Quality) पाई गई।
निरीक्षण के दौरान अधीक्षिका शांति कश्यप (Shanti Kashyap) की लापरवाही उजागर हुई, जिसके चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspended) कर दिया गया।
रजिस्टर और अभिलेखों में भी पाई गईं अनियमितताएं
छात्रावास का निरीक्षण संयुक्त संचालक शिक्षा, जगदलपुर (Joint Director of Education, Jagdalpur) द्वारा किया गया था, जिसमें पाया गया कि भोजन में जले हुए चावल, बेहद पतली और कम मात्रा में दाल, और घटिया सब्ज़ी परोसी जा रही थी। इसके अलावा रजिस्टर और अभिलेखों (Records and Registers) में भी अनियमितताएं पाई गईं।
खास बात यह रही कि इससे पहले भी अधीक्षिका को चेतावनी दी गई थी और सुधार लाने का अवसर दिया गया था। लेकिन जब दोबारा निरीक्षण में कोई बदलाव नहीं दिखा तो उन्हें कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) जारी किया गया। अधीक्षिका के जवाब को असंतोषजनक मानते हुए संयुक्त संचालक शिक्षा ने निलंबन का आदेश जारी किया।
शांति कश्यप को छात्रावास की सौंपी गई अतिरिक्त जिम्मेदारी
शांति कश्यप मूल रूप से शिक्षिका एलबी, माध्यमिक शाला केतुलनार (Teacher LB, Secondary School Ketulnar) के पद पर पदस्थ थीं और उन्हें छात्रावास की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
निलंबन के इस आदेश से शिक्षा विभाग में भी हलचल है और यह कार्रवाई भविष्य में प्रशासनिक लापरवाही पर रोक लगाने की दिशा में एक कड़ा संदेश माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: दुर्ग जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही: जीवित भ्रूण को मृत बताकर दी गर्भपात की सलाह, जांच में स्वस्थ निकला बच्चा