बीजापुर में नक्‍सल विरोधी अभियान: बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे नक्‍सली, टिफिन बम; विस्‍फोटक सामग्री के साथ 4 अरेस्‍ट

Bijapur Four Naxalite Arrested: बीजापुर में नक्‍सल विरोधी अभियान, बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे नक्‍सली, टिफिन बम; विस्‍फोटक सामग्री के साथ 4 अरेस्‍ट

Bijapur Four Naxalite Arrested

Bijapur Four Naxalite Arrested

Bijapur Four Naxalite Arrested: छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सल विरोधी अभियान जारी है। इसी अभियान के तहत बीजापुर जिले के पोंदुम के जंगल से भैरमगढ़ थाना पुलिस ने चार नक्‍सलियों को अरेस्‍ट किया है। पुलिस ने यह बड़ी सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि इन नक्‍सलियों के पास प्रतिबंधित विस्फोटक (Bijapur Four Naxalite Arrested) पदार्थ भी था। यह किसी बड़ी घटना को इस विस्‍फोटक पदार्थ का इस्‍तेमाल कर अंजाम देने वाले थे, लेकिन इन माओवादियों को पहले ही पकड़ लिया गया।

बीजापुर जिले में भी नक्‍सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थाना भैरमगढ़ से पुलिस बल पोंदुम की ओर सर्चिंग पर निकली थी। इस दौरान पोंदुम के जंगलों में सर्चिंग की गई। इस दौरान जंगल में 4 संदिग्‍ध व्‍यक्ति मिले। जिन्‍हें पुलिस के द्वारा घेरीबंदी कर पकड़ लिया गया।

तलाशी में निकला टिफिन बम  

अभियान के दौरान पुलिस पार्टी द्वारा पोंदुम के जंगल से 4 (Bijapur Four Naxalite Arrested) संदिग्ध व्‍यक्तियों को देखा। वे पुलिस से बचकर भागने का प्रयास कर रहे थे। तभी पुलिस ने तत्‍परता दिखाई और घेराबंदी कर चारों को पकड़ लिया। जब इन नक्‍सलियों की तलाशी ली गई तो इनके पास रखे थैले में टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, बिजली के तार, स्वीच, खोदने का सामान निकला। जिसे पुलिस ने बरामद किया। चारो नक्‍सलियों के विरुद्ध भैरमगढ़ थाने में वैधानिक कार्रवाई की गई, इसके बाद कोर्ट में पेश किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: बलरामपुर में रिश्‍वतखोर पटवारी अरेस्‍ट: नामांतरण के लिए मांगी थी 12 हजार रुपए की घूस, ACB ने घर के अंदर पैसे लेते दबोचा

इन लोगों को किया पुलिस ने अरेस्‍ट

सुक्कू हपका ऊर्फ पुलाल ऊर्फ पटेल (RPC फुलादी जनताना (Bijapur Four Naxalite Arrested) सरकार अध्यक्ष) पिता लक्खू उम्र 40 वर्ष निवासी हल्लूर थाना मिरतुर

मन्नू हपका (मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर)  पिता सन्नू उम्र 23 वर्ष निवासी हल्लूर थाना मिरतुर, जिला बीजापुर

लच्छु माड़वी (RPC फुलादी मिलिशिया सदस्य)  पिता स्व0 सोमडू उम्र 25 वर्ष निवासी हल्लूर थाना मिरतुर जिला बीजापुर

कोसल माड़वी ऊर्फ गुलाब (RPC फुलादी जनताना सरकार सदस्य)  पिता बुदु माड़वी उम्र 20 वर्ष निवासी हल्लूर जिला बीजापुर

ये खबर भी पढ़ें: CG: राजनादगांव में हुई अनोखी सगाई, कपल ने एक-दूसरे को अंगूठी के साथ पहनाए हेलमेट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article