बीजापुर में श्रद्धालुओं पर हाइड्रा वाहन चढ़ा: हादसे में 12वीं की छात्रा साक्षी नक्का की मौत, दो घायल

Bijapur Road Accident: बीजापुर में श्रद्धालुओं पर हाइड्रा वाहन चढ़ा, हादसे में 12वीं की छात्रा साक्षी नक्का की मौत, दो घायल

Bijapur Road Accident

Bijapur Road Accident: नवरात्र (Navratri) पर्व के दौरान बीजापुर (Bijapur) से दंतेवाड़ा (Dantewada) जा रहे श्रद्धालुओं के साथ सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। एजुकेशन सिटी (Education City) क्षेत्र में एक तेज रफ्तार हाइड्रा वाहन (Hydra Vehicle) ने सड़क पर चल रहे आठ श्रद्धालुओं को कुचल दिया। इस हादसे में साक्षी नक्का (Sakshi Nakka) नाम की 12वीं कक्षा की छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें जिला अस्पताल (District Hospital) में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में EOW की बड़ी कार्रवाई: सौम्या चौरसिया की 16 संपत्तियों की कुर्की, जांच में क्या सामने आया?

मृतका की पहचान

बीजापुर थाना (Bijapur Police Station) प्रभारी दुर्गेश शर्मा (Durgesh Sharma) ने बताया कि मृतका की पहचान ज्ञानगुड़ी (Gyangudi) निवासी साक्षी नक्का के रूप में हुई है। हादसे के तुरंत बाद वाहन और चालक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेज़ी से की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

स्थानीय लोगों का गुस्सा

हादसे के बाद नगरवासियों में गुस्सा साफ झलकने लगा। लोगों का कहना है कि शहर में स्ट्रीट लाइट (Street Light) और सीसीटीवी कैमरों (CCTV Cameras) की स्थिति बेहद खराब है, जिसकी वजह से सड़क हादसे और चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। लोगों ने प्रशासन की जवाबदेही पर सवाल उठाते हुए मांग की है कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाए और सड़क सुरक्षा (Road Safety) पर ठोस कदम उठाए जाएं।

सड़क सुरक्षा पर बड़ा सवाल

यह घटना सिर्फ एक दुर्घटना नहीं बल्कि पूरे प्रशासन के लिए चेतावनी है। नवरात्र जैसे बड़े अवसर पर जब बड़ी संख्या में लोग पैदल यात्रा कर रहे हों, तब सड़क पर सुरक्षा इंतजाम होना बेहद जरूरी है। लेकिन बीजापुर-दंतेवाड़ा मार्ग (Bijapur-Dantewada Road) पर लापरवाही के चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ। स्थानीय लोग चाहते हैं कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए प्रशासन ट्रैफिक कंट्रोल (Traffic Control), स्ट्रीट लाइट मरम्मत और सीसीटीवी की निगरानी व्यवस्था दुरुस्त करे।

यह भी पढ़ें: बलरामपुर के DSP याकूब मेमन को रेप केस में अग्रिम जमानत: महिला ने ब्लैकमेलिंग का भी लगाया है आरोप, जानें पूरा मामला

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article