रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में मंगलवार को एक दुकान संचालक ने मिट्टी का तेल पीकर जान देने की कोशिश की। जिसके बाद नगर निगम की टीम के साथ हो रही बहस और भीड़ का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, रायपुर के फुंडहर इलाके में स्थित ग्वाला स्वीट्स के संचालक विनय भार्गव ने मिट्टी तेल पीकर खुदकुशी का प्रयास किया है। यहां पर नगर निगम की टीम उसकी दुकान सील करने पहुंची थी। टीम के सामने ही विनय ने मिट्टी का तेल पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं यह घटना होने के बाद दुकान के सामने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। यह मामला रायपुर के फुंडहर इलाके में तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।