CG Big Breaking News : कांकेर में भीषण सड़क हादसा, 5 बच्चों को दफनाया, एक बच्चे का इलाज जारी

CG Big Breaking News : कांकेर में भीषण सड़क हादसा, 5 बच्चों को दफनाया, एक बच्चे का इलाज जारी cg-big-breaking-news-horrific-road-accident-in-kanker-5-children-buried-treatment-of-one-child-continues-pds

CG Big Breaking News : कांकेर में भीषण सड़क हादसा, 5 बच्चों को दफनाया, एक बच्चे का इलाज जारी

भानुप्रतापपुर।  CG Big Breaking News  छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक बड़ा हादसा हो गया है।  जहां ट्रक और ऑटो की भीषण भिड़ंत में 5 छात्रों की मौके पर मौत हो गई है। तो वहीं 2 की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। तो वहीं अब 1 छात्र और आटो ड्रायवर का इलाज जारी है। घटना कांकेर के बीच कोरर के पास की बताई जा रही है। हादसा इतना भीषण था की आटों के परखच्चे उड़ गए हैं। आपको बता दें घटना की पुष्टि कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने की है। शुरूआत दौर में 12 बच्चे सवार थे। रायपुर अस्पताल के लिए रैफर किया गया है। बीते दिन जिले में हुए दर्दनाक हादसे में 7 बच्चों की मौत हो गई ​थी। जिनमें से देररात 5 बच्चों को दफनाया गया। तो वहीं दो बच्चों का अंतिम संस्कार किया गया है। सभी बच्चों की उम्र 5 से 8 साल की बताई गई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article