रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम ने मध्यप्रदेश में हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू करने व हिंदी में किताबें छपवाने पर बयान दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई से चर्चा में उन्होंने कहा कि वे प्रयोग कर रहे हैं, अगर यह काम करता है तो हम भी करेंगे। आइए पहले छात्रों के बीच इसकी प्रतिक्रिया देखें। यह बात सीएम बघेल ने मध्य प्रदेश में हिंदी में एमबीबीएस की किताबों की शुरूआत पर कही।
Raipur, Chhattisgarh | They are experimenting, if it works then we will also do it, let’s first see its reaction among students: CM Bhupesh Baghel on the introduction of MBBS books in Hindi in Madhya Pradesh pic.twitter.com/D8btdmvoqU
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 18, 2022
सीएम बघेल ने आरक्षण कोटा को 58% तक बढ़ाने के राज्य सरकार के फैसले पर कहा कि हमने मात्रात्मक डेटा के लिए पटेल आयोग से संपर्क किया है, जल्द ही रिपोर्ट आएगी, हम केवल इसका (आरक्षण) आधार बता सकते हैं।
एक प्रश्न के जवाब पर सीएम ने कहा कि युद्ध और अन्य कारणों से आज देश और दुनिया में मौजूद आर्थिक स्थिति से बाहर निकलने का एकमात्र तरीका महात्मा गांधी के मार्ग पर चलना है। दुनिया में ऊर्जा की कमी है। सीएम ने कहा कि यहां का एक गांव बिजली पैदा करने के लिए गाय के गोबर का इस्तेमाल कर रहा है।
वहीं डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जीएसटी और विमुद्रीकरण की कीमत पूरे देश के आम लोगों द्वारा बेरोजगारी और मुद्रास्फीति के माध्यम से चुकाई जा रही है। नोटबंदी के कारण जीएसटी और बेरोजगारी के कारण महंगाई है।
चंद्रपुर में भेंट मुलाकात
उधर चंद्रपुर में मुक्ता गांव में सीएम भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात की। यहां सीएम ने कई घोषणाएं कीं। गौठान में समतलीकरण और मुरूमीकरण निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई। वहीं मालखरौदा के आगे सीसी रोड निर्माण कार्य की स्वीकृति व मुक्ता गांव में सामुदायिक भवन की स्वीकृति दी गई। खनती तालाब में सौंदर्यीकरण निर्माण कार्य और मुक्तिधाम में अहाता और शेड निर्माण कार्य की घोषणा की गई। मुड़ातालाब में तटबंध (दीवाल) निर्माण कार्य। मुक्ता गांव में नवीन हाई स्कूल की घोषणा व खर्री गांव में पुल निर्माण की घोषणा की गई।
कांसे की थाली में किया भोजन
इस दौरान मुक्ता गांव के किसान ने सीएम भूपेश बघेल को जानकारी दी कि ढाई लाख रुपए का ऋण माफ हुआ है। इसके बाद विधानसभा चंद्रपुर के साराडीह गांव पहुंचकर बाबूलाल माली के घर पहुंचकर भोजन किया। यहां सीएम को कांसे की थाली में पारंपरिक छत्तीसगढ़िया भोजन परोसा गया। मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विधायक राम कुमार यादव भी इस दौरान मौजूद रहे।
जरूर पढ़ें- Sukma News: एक लाख के इनामी सहित दो नक्सलियों ने किया सरेंडर
जरूर पढ़ें- MP Chhatarpur News: मोबाइल फोन चोरी के शक में 8 साल के बच्चे को कुएं में लटकाया
जरूर पढ़ें- MP News today: पुलिस थाने पहुंचे 3 साल के बच्चे को गृह मंत्री उपहार में देंगे साइकिल और चॉकलेट
जरूर पढ़ें- interesting fact: घोड़ा बैठता क्यों नहीं, घर में क्यों लगाते हैं सात दौड़ते घोड़ों की तस्वीर
जरूर पढ़ें- Cybercrime: बिना सोचे-समझे फोन नंबर देना भी हो सकता है खतरनाक !