Advertisment

Bharatmala Project Dispute: CG में भारतमाला प्रोजेक्‍ट हाईवे निर्माण की मुआवजा राशि होगी सार्वजनिक, बैठक में निर्णय

Chhattisgarh Bharatmala Project Land Compensation Dispute ; छत्तीसगढ़ में भारतमाला परियोजना को लेकर एक अहम फैसला लिया गया है। रायपुर संभाग के आयुक्त महादेव कावरे ने आज संभाग के सभी कलेक्टरों के साथ बैठक कर मुआवजा प्रकाशन को अनिवार्य करने के निर्देश दिए हैं।

author-image
Sanjeet Kumar
Bharatmala Project

Bharatmala Project

Bharatmala Project: छत्तीसगढ़ में भारतमाला परियोजना को लेकर एक अहम फैसला लिया गया है। रायपुर संभाग के आयुक्त महादेव कावरे ने आज संभाग के सभी कलेक्टरों के साथ बैठक कर मुआवजा प्रकाशन (Bharatmala Project) को अनिवार्य करने के निर्देश दिए हैं। इस निर्णय से मुआवजा वितरण में पारदर्शिता आएगी और आम जनता को यह जानने का अधिकार मिलेगा कि किसे कितना मुआवजा दिया गया।

Advertisment

बैठक में निर्णय लिया गया कि भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत दी गई मुआवजा राशि की सूची कल से जिला प्रशासन की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। यह जानकारी जनता के लिए सार्वजनिक की जाएगी। लोग 15 दिनों के भीतर दावा-आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। सिर्फ भारतमाला ही नहीं, सभी परियोजनाओं के मुआवजों का प्रकाशन किया जाएगा।

रायपुर-विजाग मार्ग में अधिग्रहण विवाद

भारतमाला योजना के अंतर्गत रायपुर से विशाखपट्टनम तक 950 किमी लंबी सड़क (Bharatmala Project) का निर्माण प्रस्तावित है। रायपुर से विशाखपट्टनम तक फोरलेन, और दुर्ग से आरंग तक सिक्सलेन सड़क बनाई जाएगी। इसके लिए कई किसानों की जमीनों का अधिग्रहण किया गया, लेकिन मुआवजा वितरण में गड़बड़ी की गई है। यह मुद्दा विधानसभा के बजट सत्र 2025 में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने उठाया था, जिसके बाद जांच का निर्णय लिया गया।

Chhattisgarh Bharatmala Project

हितग्राहियों को मिलेगा मुआवजा

भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत, यदि किसी किसान (Bharatmala Project) की 5 लाख रुपए कीमत वाली जमीन ली जाती है, तो उसे 5 लाख रुपए बाजार मूल्य, 5 लाख रुपए अतिरिक्त मुआवजा (SoLacium) और 10 लाख रुपए के ऊपर अतिरिक्त SoLacium, यानी कुल 20 लाख रुपए तक मुआवजा मिलेगा।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal: मेष के करियर में बदलाव का समय, कर्क को मिल सकती है गुड न्यूज, पढ़ें वृष-मिथुन का दैनिक राशिफल

2019 से अब तक का डाटा होगा संकलित

रायपुर और धमतरी जिलों में 2019 से अब तक के सभी मुआवजा मामलों का विवरण संकलित किया जा रहा है। यह कदम भविष्य में भ्रष्टाचार और भेदभाव के आरोपों को रोकने में मदद करेगा। आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे समयबद्ध रूप से सभी रिकॉर्ड को अपडेट करें और जनता तक सटीक जानकारी पहुंचाएं।

ये खबर भी पढ़ें: CG Cabinet Meeting: गांवों में मिलेगी बस की सुविधा, तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा और सहायक शिक्षकों की बहाली पर सरकार का फैसला

Advertisment
Bharatmala Project CG Bharatmala Project
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें