कांकेर। छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर से बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर कथित गैंग रेप आरोप के मामले में पुलिस जांच के लिए पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि ASP अविनाश ठाकुर चारामा पहुंच चुके हैं और मामले की अपडेट ले रहे हैं। वहीं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का भी यहां पहुंचने का सिलसिला जारी है। बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर इस गैंग रेप के बाद से उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। नेताम के घर पुलिस की कार्रवाई हो रही है। माना जा रहा है कि पुलिस कार्रवाई में बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम की गिरफ्तारी भी हो सकती है। वहीं मामले में एक अन्य आरोपी नरेश सोनी घर से फरार बताया जा रहा है। कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि फरार नरेश सोनी की तलाश की जा रही है। अब इस मामले में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का एक बड़ा बयान भी सामने आया है। सीएम ने कहा है कि “खुद ही बीजेपी के नेता चिल्ला-चिल्लाकर कह रहे थे कि ब्रम्हानंद नेताम को गिरफ्तार करके दिखाओ अब झारखंड पुलिस आ गई है तो हाय तौबा क्यों कर रहे हैं।
यहां बता दें कि भानुप्रतापपुर में झारखंड पुलिस की टीम की कार्रवाई लगातार जारी है। जिससे बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम मुश्किलों में पड़ गए हैं। माना जा रहा है कि इस कथित गैंग रेप के मामले में नेताम की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है। झारखंड पुलिस की 6 सदस्यीय टीम सोमवार को भानुप्रतापपुर पहुंची है, जो स्थानीय पुलिस की मदद से पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है। बताया गया कि सबसे पहले पुलिस भानुप्रतापपुर निवासी नरेश सोनी के घर पर पहुंची। लेकिन पुलिस के आने की सूचना मिलेत ही नरेश सोनी घर से फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ब्रह्मानंद नेताम के घर पहुंची, जहां कार्रवाई की जा रही है। लेकिन फिल्हाल मिली जानकारी के अनुसार ब्रह्मानंद नेताम का अब तक कुछ पता हीं चल सका है। भानुप्रतापपुर चुनाव प्रचार में उनके जुटे होने की जानकारी मिल रही है। ऐसा मना जा रहा है कि भानुप्रतापपुर कोतवाली पुलिस और जमशेदपुर पुलिस द्वारा नेताम की गिरफ्तारी के लिए उनकी तलाश की जा रही है। किसी भी समय नेताम की गिरफ्तारी हो सकती है। इस कथित गैंग रेप मामले में बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के साथ ही अन्य 5 लोगों पर भी नाबालिक से सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगा हुआ है। इसी मामले में यह कार्रवाई की जा रही है।
https://fb.watch/h4hSPYHyqL/