रजत जयंती समारोह में बेमेतरा में बवाल: कलेक्टर से विवाद के बाद BJP विधायक ने किया कार्यक्रम का बहिष्कार, पढ़ें पूरी खबर

Bemetra Rajyotsav Dispute: रजत जयंती समारोह में बेमेतरा में बवाल, कलेक्टर से विवाद के बाद BJP विधायक ने किया कार्यक्रम का बहिष्कार, पढ़ें पूरी खबर

Bemetra Rajyotsav Dispute

Bemetra Rajyotsav Dispute: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बेमेतरा (Bemetra) जिले में आयोजित राज्योत्सव रजत जयंती समारोह (Rajyotsav Silver Jubilee Celebration) के दौरान शनिवार को बड़ा हंगामा हो गया। भाजपा (BJP) के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने मंच पर बैठे कलेक्टर (Collector) के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। मामला इतना बढ़ा कि भाजपा विधायक दीपेश साहू (BJP MLA Dipesh Sahu), पार्षदों और अन्य कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल से बहिर्गमन कर दिया। यह पूरा वाकया सांसद विजय बघेल (MP Vijay Baghel) की मौजूदगी में हुआ।

यह भी पढ़ें: जशपुर में 3 दोस्तों ने कमीशन के लिए साथी की बेरहमी से की हत्या: चाकू से काटा और श्मशान घाट में जला दी लाश, तीनों पकड़ाए

कलेक्टर पर अभद्र व्यवहार का आरोप, भाजपा ने जताया विरोध

बड़ी खबर : बेमेतरा राज्योत्सव में भारी बवाल, कलेक्टर से विवाद के बाद विधायक ने कार्यक्रम का किया बहिष्कार

जानकारी के अनुसार, मंच पर किसी बात को लेकर कलेक्टर और भाजपा नेताओं के बीच विवाद हो गया। भाजपा नेताओं का आरोप है कि कलेक्टर ने वेटरों के साथ ही साथ जनप्रतिनिधियों से भी ऊंची आवाज में बात की और उन्हें पीछे बैठने के लिए कहा। भाजपा कार्यकर्ता ने बताया कि “कार्यक्रम के दौरान हम सब पीछे बैठे थे।

कलेक्टर सर सामने बैठे थे। इसी बीच जब वेटर पानी दे रहे थे, तो उन्होंने उन्हें डांटते हुए कहा चलो यहां से भागो। फिर कुछ ही सेकंड में हमें भी कहा कि आप लोग पीछे बैठिए। यह बात हमें अच्छी नहीं लगी।” भाजपा नेताओं ने इसे अभद्र व्यवहार (Misbehaviour) बताया और कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ इस तरह का बर्ताव अस्वीकार्य है।

विधायक दीपेश साहू और कार्यकर्ताओं ने छोड़ा कार्यक्रम

कलेक्टर के रवैये से नाराज विधायक दीपेश साहू ने तुरंत अपने कार्यकर्ताओं को बुलाया और कार्यक्रम स्थल से निकलने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि “हम जनप्रतिनिधि हैं, हमारे साथ इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। जब तक अधिकारी जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों का सम्मान नहीं करेंगे, तब तक संवाद संभव नहीं।”

इसके बाद सभी भाजपा कार्यकर्ता और पार्षद कार्यक्रम छोड़कर पास के रेस्ट हाउस (Rest House) पहुंच गए। वहां उन्होंने आगे की रणनीति पर चर्चा की। बताया जा रहा है कि भाजपा नेताओं ने सांसद विजय बघेल से मुलाकात कर पूरे प्रकरण की जानकारी दी और आगे की कार्रवाई पर विचार किया।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर सियासी संग्राम: PCC चीफ दीपक बैज ने पूछा- क्या झीरम 2 की तैयारी में है सरकार?

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article