CG Female Teacher Suspended: छत्तीसगढ़ में बेमेतरा जिले के ग्राम भनसुली के सरकारी मिडिल स्कूल में एक महिला शिक्षक पर आरोप लगा है कि वह बच्चों से इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए कहती थी और मना करने पर उन्हें टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) देने की धमकी देती थी।
इस शिक्षक की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे परेशान बच्चों ने कलेक्टर रणबीर शर्मा से शिकायत की थी। इसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर शिक्षा विभाग के संयुक्त संभागीय संचालक आर.एल. ठाकुर ने मामले की जांच की और आरोपी महिला शिक्षक कुमारी वर्मा को निलंबित कर दिया।
बच्चों को हाथ-पैर तोड़ने की देती थी धमकी
हाल ही में, बच्चों ने कलेक्ट्रेट में मीडिया को बताया कि मैम हमें स्कूल में रील बनवाती थीं और अगर हम मना करते तो टीसी देने की धमकी देतीं। स्कूल आते वक्त वे हमें गालियां देतीं और धमकी देतीं कि हमारे हाथ-पैर तोड़ देंगी। स्कूल में शौचालय भी नहीं है, और पीरियड्स के दौरान हमें काफी मुश्किलें होती थीं। पेपर के दौरान हमें गाइड लाकर बैठने को कहतीं।
छात्रा ने ये भी लगाया आरोप
इसके अलावा, एक छात्रा ने आरोप लगाया कि गुस्से में आकर शिक्षक ने म्यूजिक सिस्टम उठाकर मारने की भी कोशिश की थी। उन्होंने यह भी बताया कि स्कूल में पढ़ाई का माहौल नहीं था और मिड डे मील भी नहीं बनवाने दिया जाता था। छात्राओं की शिकायत के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया और अब महिला शिक्षक पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस विधायक पर जानलेवा हमला: पेट्रोल भरी बोतल मंच पर फेंकी, साउंड ऑपरेटर के सिर पर लगी