Bemetara Teacher Crisis: बेमेतरा जिला मुख्यालय स्थित पीएमश्री शिवलाल राठी स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में नए शिक्षा सत्र की शुरुआत को एक हफ्ता हो चुका है, लेकिन आज तक वहां हायर सेकेंडरी कक्षाओं के लिए विषय शिक्षक (Subject Teachers) की नियुक्ति नहीं हो सकी है। इससे नाराज़ होकर सोमवार को कई छात्र-छात्राएं कलेक्टोरेट पहुंचे और कलेक्टर रणबीर शर्मा (Collector Ranbir Sharma) से स्कूल में तत्काल शिक्षकों की व्यवस्था की मांग की।
छात्रों ने कहा- शिक्षक नहीं, तो पढ़ाई कैसे होगी?
छात्रों ने बताया कि स्कूल में वे नियमित रूप से जा रहे हैं, लेकिन गणित, जीवविज्ञान और अंग्रेज़ी जैसे जरूरी विषयों के शिक्षक ही नहीं हैं। जब उन्होंने प्रिंसिपल से शिकायत की तो जवाब मिला कि डिजिटल माध्यम से पढ़ाई कर लो, और यदि नहीं हो पा रही पढ़ाई तो टीसी (Transfer Certificate) निकालकर किसी और स्कूल में चले जाओ।
छात्रों ने यह बात बेहद आहत होकर बताई और कहा कि सरकार प्रदेश में नई शराब दुकानें (Liquor Shops) तो खोल सकती है, लेकिन सरकारी स्कूलों में शिक्षक (Teachers in Government Schools) नहीं दे सकती? हमें शराब दुकानें नहीं, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा चाहिए।
कलेक्टर ने किया समाधान का वादा, लेकिन छात्र संतुष्ट नहीं
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बच्चों की बात सुनने के बाद कहा कि वे जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) को निर्देश देंगे कि जल्द शिक्षक उपलब्ध कराए जाएं। लेकिन छात्र इस जवाब से संतुष्ट नहीं दिखे। उन्होंने कहा कि कलेक्टर ने सीधे समाधान नहीं दिया, बल्कि D.E.O. ऑफिस भेज दिया।
स्कूल प्रशासन पर भी उठे सवाल
स्कूल प्रबंधन की भूमिका भी छात्रों के निशाने पर रही। छात्रों ने कहा कि जब पढ़ाई को लेकर बात करते हैं तो प्रिंसिपल सीधा कहते हैं, “पढ़ नहीं सकते तो टीसी निकाल लो।” यह रवैया छात्रों के मनोबल को तोड़ रहा है। अभिभावक भी इस बात से चिंतित हैं कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
जिला प्रशासन ने जल्द शिक्षक नियुक्त करने की बात जरूर कही है, लेकिन अब तक कोई ठोस तारीख या कार्य योजना सामने नहीं आई है। छात्र उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार केवल आश्वासन नहीं, कार्रवाई भी होगी।
यह भी पढ़ें: CGPSC राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने पूरी की तैयारियां, 26 से दो पालियों में होगी परीक्षा