छत्तीसगढ़ में दिल दहलाने वाला हादसा: होली मनाने घर जा रहे परिवार का एक्सीडेंट, तीन बच्चों की मौत

CG Bemetara Road Accident: छत्तीसगढ़ में दिल दहलाने वाला हादसा, होली मनाने घर जा रहे परिवार का एक्सीडेंट, तीन बच्चों की मौत

CG Bemetara Road Accident

हाइलाइट्स

  • होली के त्योहार से पहले बेमेतरा में दर्दनाक सड़क हादसा
  • त्योहार मनाने जा रहा परिवार हादसे का शिकार
  • भीषण दुर्घटना में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत

CG Bemetara Road Accident: होली के त्योहार से पहले बेमेतरा (Bemetara) में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। त्योहार मनाने जा रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया। उनकी कार (Car) अनियंत्रित होकर नहर (Canal) में गिर गई।

इस भीषण दुर्घटना में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, आठ लोग घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।। सभी घायलों को जिला अस्पताल (District Hospital) में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें: CG में मांझी जनजाति की अनोखी परंपरा: कीचड़ की होली खेल करते हैं बारातियों का स्‍वागत, पशु की आवाज निकालते हैं वर-वधु

कार अनियंत्रित होकर नहर में गिरी

publive-image

जानकारी के अनुसार, परिवार होली मनाने अपने गांव जा रहा था। तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। कार में सवार तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कई गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार तेज रफ्तार (High Speed) में थी। अचानक संतुलन बिगड़ा और सीधे नहर में जा गिरी।

publive-image

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में रेलवे का विस्‍तार: प्रदेश में 25 परियोजनाओं पर 37 हजार करोड़ से हो रहा काम, यात्रियों को मिलेगा लाभ

एनएच 30 के उमरिया गांव के पास हादसा
बताया जा रहा है कि कवर्धा से एक परिवार के 11 लोग कार में सवार होकर गांव जाने निकले थे। इसी दौरान बेमेतरा एनएच 30 के उमरिया गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article