Advertisment

अमित शाह की बड़ी घोषणा: बस्तर पंडुम बनेगा राष्ट्रीय महोत्सव, नक्सली मुक्त गांवों के लिए 1 करोड़ रुपये देने का भी ऐलान

Bastar Pandum 2025: अमित शाह की बड़ी घोषणा, बस्तर पंडुम बनेगा राष्ट्रीय महोत्सव, नक्सली मुक्त गांवों के लिए 1 करोड़ रुपये देने का भी ऐलान

author-image
Harsh Verma
Bastar Pandum 2025

Bastar Pandum 2025: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बस्तर पंडुम 2025 का भव्य समापन समारोह आज बड़े हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने बस्तर की सांस्कृतिक विरासत की सराहना करते हुए इसे अगले वर्ष से राष्ट्रीय महोत्सव (National Festival) के रूप में मनाने की घोषणा की।

Advertisment

उन्होंने बताया कि इस महोत्सव में देशभर के आदिवासी जिलों से लोक कलाकारों (Folk Artists) को आमंत्रित किया जाएगा, जिससे बस्तर की संस्कृति को वैश्विक मंच (Global Platform) मिलेगा। उन्होंने बस्तर के आराध्य देवताओं और महाराजा प्रवीर चंद्र भंजदेव (Praveer Chandra Bhanjdeo) को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने जल, जंगल और जमीन के लिए बलिदान दिया।

केंद्रीय गृह मंत्री का ऐलान

बस्तर पंडुम में हजारों कलाकारों की भागीदारी

अमित शाह ने बताया कि इस वर्ष बस्तर पंडुम में 1850 ग्राम पंचायतों, 12 नगर पंचायतों, 8 नगर परिषदों और एक नगर पालिका के कुल 47000 कलाकारों (Artists) ने हिस्सा लिया। यह उत्सव 12 मार्च से 5 अप्रैल तक 7 श्रेणियों में हुआ, जिसे अगले वर्ष 12 श्रेणियों (Categories) में विस्तारित किया जाएगा।

नक्सली मुक्त गांवों के लिए 1 करोड़ रुपये

बस्तर पंडुम 2025 का ऐतिहासिक समापन समारोह सम्पन्न

उन्होंने यह भी घोषणा की कि जो गांव नक्सलियों के आत्मसमर्पण (Naxal Surrender) में सहयोग करेंगे, उन्हें "नक्सल मुक्त गांव" घोषित कर 1 करोड़ रुपये की विकास निधि दी जाएगी। साथ ही आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सुरक्षा, सम्मान और पुनर्वास (Rehabilitation) का पूरा अवसर दिया जाएगा।

Advertisment
तेंदूपत्ता की सीधी खरीदी और आदिवासियों को फायदा

अब तेंदूपत्ता (Tendu Leaves) की सरकारी खरीदी 5500 रुपये प्रति मानक बोरा की दर से की जा रही है और यह राशि सीधे खातों में (Direct Transfer) भेजी जा रही है, जिससे बिचौलियों का दबदबा खत्म होगा।

बस्तर पंडुम 2025 का ऐतिहासिक समापन समारोह सम्पन्न

अमित शाह ने वादा किया कि हर गांव में स्कूल (Schools), दवाखाना (Clinics), आधार कार्ड (Aadhaar Cards), राशन कार्ड (Ration Cards) और स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) की सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी।

‘वोकल फॉर लोकल’ से बस्तर के उत्पाद होंगे अंतरराष्ट्रीय

बस्तर पंडुम 2025: अमित शाह और सीएम साय ने जनजातीय संस्कृति की प्रदर्शनी का किया अवलोकन - Lokswar

अमित शाह ने कहा कि बस्तर की पारंपरिक कलाओं जैसे बेल मेटल (Bell Metal), टेराकोटा (Terracotta), लकड़ी शिल्प (Wood Craft), और चित्रकला (Painting) को बाजार में लाने के लिए 'वोकल फॉर लोकल' योजना के अंतर्गत दिल्ली समेत बड़े शहरों तक पहुंचाया जाएगा।

Advertisment

भगवान बिरसा मुंडा (Birsa Munda) की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस (Tribal Pride Day) घोषित करने और द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) को देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनाने को शाह ने ऐतिहासिक कदम बताया।

बस्तर का नया सपना: बैरिस्टर और कलेक्टर बनेंगे

शाह ने कहा कि असली विकास तब होगा जब सुकमा से सब-इंस्पेक्टर, कांकेर से कलेक्टर, और दंतेवाड़ा से डॉक्टर निकलेंगे। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे हथियार की जगह कलम और कंप्यूटर को अपनाएं।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने इस जिले के इमाम को भेजा नोटिस: वक्फ संशोधन विधेयक पर भड़काऊ बयान देने का आरोप, पढ़ें पूरी खबर

Advertisment

यह भी पढ़ें: दंतेवाड़ा में ग्रामीणों से भरी पिकअप पलटी: हादसे में 2 की मौत, 30 घायल, अमित शाह के कार्यक्रम में जा रहे थे सभी लोग

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें