BASTAR: बस्तर में चार दिनों की मूसलाधार बारिश ने दक्षिण बस्तर CG BASTAR NEWS के बीजापुर और सुकमा में जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है, मौसम वैज्ञनिक जे.आर साहू के मुताबिक प्रदेश में बारिश को लेकर सिस्टम बना हुआ है, जिसके प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में एक-दो स्थानों में गरज चमक के साथ भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है. प्रदेश में भारी से अति भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः मध्य छत्तीसगढ़ (दुर्ग और रायपुर तथा इससे लगे बिलासपुर संभाग और बस्तर संभाग के जिले) रहने की संभावना है. अगले 24 घंटे में प्रदेश के दुर्ग रायपुर और बस्तर संभाग के जिलों में भारी से अति भारी तथा बस्तर संभाग में एक-दो स्थानों पर चरम भारी वर्षा होने की संभावना है.CG BASTAR NEWS
प्रदेश भर में सक्रिय है मानसून
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मानसून अब पूरे छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर चुका है। लगभग सभी स्थानों पर यह सक्रिय भी है। इसके प्रभाव से अब पूरे प्रदेश में अच्छी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है।