बस्तर की शिक्षा प्रणाली को नीति आयोग का सम्मान: मिला 3 करोड़ का पुरस्कार, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

Bastar Education Policy: बस्तर की शिक्षा प्रणाली को नीति आयोग का सम्मान, मिला 3 करोड़ का पुरस्कार, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

Bastar Education Policy

हाइलाइट्स

  • बस्तर की शिक्षा प्रणाली को नीति आयोग का सम्मान
  • नीति आयोग ने बस्तर को 3 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया
  • जिले के शिक्षा सुधार प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर मिली पहचान 

Bastar Education Policy: बस्तर जिले ने शिक्षा के क्षेत्र में शानदार उपलब्धि हासिल की है। जिले में शिक्षण पद्धति को रोचक बनाने, छात्रों और शिक्षकों के बीच मजबूत संबंध स्थापित करने और शिक्षा में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए नीति आयोग ने बस्तर को 3 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया है। इस सम्मान से जिले के शिक्षा सुधार प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ रेरा ने नए नियम किए जारी: कॉलोनी-फ्लैट्स के मेंटनेंस और हस्तांतरण को लेकर दिया ये आदेश, पढ़ें पूरी खबर

मुख्यमंत्री ने दी बधाई

[caption id="" align="alignnone" width="576"]publive-image मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बस्तर जिले को इस सफलता पर बधाई दी।[/caption]

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बस्तर जिले को इस सफलता पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि शिक्षकों के समर्पण, विद्यार्थियों की मेहनत और सरकार की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नीति के प्रति प्रतिबद्धता का परिणाम है। यह सम्मान न केवल बस्तर बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए प्रेरणादायक है।

शिक्षा में नवाचार की सफलता

नीति आयोग ने बस्तर जिले की शिक्षा नीति को आकांक्षी जिलों के लिए मिसाल बताया है। बस्तर में शिक्षा को आधुनिक तकनीकों और नवाचारों से जोड़ा गया, जिससे छात्र ज्यादा प्रेरित हुए। शिक्षक-छात्र संबंधों को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया गया, जिससे पढ़ाई का माहौल बेहतर हुआ।

प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को मिलेगा बल

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पुरस्कार प्रदेश में संपूर्ण शिक्षा तंत्र को मजबूत बनाने के लिए सरकार को और प्रेरित करेगा। शिक्षा में यह उपलब्धि न केवल बस्तर बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इससे अन्य जिलों को भी प्रेरणा मिलेगी और प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था और अधिक सशक्त बनेगी।

सरकार की योजनाओं का असर

राज्य सरकार ने शिक्षा सुधार की दिशा में कई बड़े कदम उठाए हैं। स्कूलों में डिजिटल क्लासरूम, स्मार्ट लर्निंग और शिक्षकों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम लागू किए गए हैं। इन प्रयासों के कारण बस्तर में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है और इसका असर नीति आयोग की रिपोर्ट में भी दिखा।

आगे की योजना

राज्य सरकार अब अन्य आकांक्षी जिलों में भी इसी मॉडल को लागू करने की योजना बना रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा में सुधार के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में और अधिक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: CG में प्रिंटिंग घोटाले पर सख्ती: सरकार ने जारी किए सख्त निर्देश, अब सिर्फ ‘छत्तीसगढ़ संवाद’ से होगा प्रचार-प्रसार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article