आज बस्‍तर बंद: धर्मांतरण विवाद में हुई मारपीट की घटना को लेकर सर्व आदिवासी समाज में आक्रोश, बस्‍तर बंद का किया आह्वान

CG Bastar Bandh: आज बस्‍तर बंद, धर्मांतरण विवाद में हुई मारपीट की घटना को लेकर आक्रोश, 2 जनवरी को एक महिला की मौत के बाद शव को दफनाने के बाद दो समुदाय में विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया था कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई थी।

CG Bastar Bandh

CG Bastar Bandh

छत्‍तीसगढ़ में धर्मांतरण का मुद्दा हमेशा से सियासी गलियारों में रहता है। बस्‍तर इसकी चपेट में अधिक है। इसी के चलते 2 जनवरी को एक महिला की मौत के बाद शव को दफनाने के बाद दो समुदाय में विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया था कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई थी। जिसमें सरपंच समेत अन्‍य लोग घायल हो गए थे। इसके विरोध में आज 7 जनवरी दिन मंगलवार को बस्‍तर बंद बुलाया है। इसका असर सुबह से दिखाई भी दे रहा है।

बस्‍तर के बड़े बोदल में हुए धर्मांतरण विवाद और मारपीट की घटना के बाद बस्‍तर बंद का कॉल लिया गया है। इसका समर्थन बस्‍तर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी किया है। इसी के चलते आज सुबह से सर्व आदिवासी समाज और विश्‍व हिंदू परिषद के द्वारा शहर में रैली निकाल लोगों से अपने प्रतिष्‍ठान बंद करने की अपील की गई।

30 दिसंबर को हुई थी घटना, जानें क्‍या हुआ था?

CG Christian Adivasi Dispute: छत्‍तीसगढ़ में धर्मांतरण का मुद्दा गरम है। आदिवासी समुदाय के लोग तेजी से ईसाई समुदाय में कन्‍वर्ट हो रहे हैं। इस मामले को लेकर आए दिन विवाद की घटनाएं सामने आती रहती हैं। आज 30 दिसंबर को जगदलपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां जिले में ईसाई समुदाय की महिला की मौत के बाद शव को दफनाने को लेकर जमकर विवाद हो गया। पढ़ें पूरी खबर... 

ये खबर भी पढ़ें: अब आधार कार्ड में ठीक हो सकेगा पिता का नाम: बायोमैट्रिक की नहीं पड़ेगी जरूरत, जानें कैसे लें सुविधा का लाभ

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article