CG Wadrafnagar Principal Suspended: बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विदाई समारोह के दौरान छात्राओं के साथ अश्लील भोजपुरी गानों पर डांस करने वाले प्राचार्य पर सख्त कार्रवाई की गई है।
निलंबन की कार्रवाई
घटना वैलेंटाइन्स डे पर आयोजित कक्षा 12वीं की छात्राओं के विदाई समारोह की है, जिसमें प्राचार्य और अन्य शिक्षक भोजपुरी गानों पर डांस करते नजर आए। इस घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा।
देखें आदेश-
जांच के बाद हुई कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने मामले का संज्ञान लिया और विद्यालय पहुंचकर जांच की। जांच में प्राचार्य की संलिप्तता साबित होने के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इस घटना ने शिक्षा व्यवस्था और अनुशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें: ‘आर्य समाज’ के नाम का अवैध उपयोग: बिलासपुर हाईकोर्ट ने बिना मान्यता विवाह कराने वाले संस्थानों को भेजा नोटिस
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के कुनकुरी में डायलिसिस सेंटर का शुभारंभ: मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल उद्घाटन, मरीजों को मिलेगी राहत