अवैध परिवहन पर एक्‍शन: खाद्य विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, बिना वैध दस्‍तावेज के ट्रक में भरकर ले जा रहे थे 730 बोरी धान

Chhattisgarh Balrampur Border Food Department Raid Update; छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के धनवार बॉर्डर स्थित अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर कृषि और खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई की है

CG Balrampur Rice Truck

CG Balrampur Rice Truck

CG Balrampur Rice Truck: छत्‍तीसगढ़ में धान खरीदी की शुरुआत से पहले खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रदेश के बलरामपुर जिले के धनवार बॉर्डर के अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर कृषि और खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बड़ा एक्‍शन लिया है।

उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ (CG Balrampur Rice Truck) की ओर आ रहे एक ट्रक को रोका। इस ट्रक में 730 बोरी अवैध धान की भरी हुई थी। जहां अफसरों ने परिवहन के वैध दस्तावेज मांगे, लेकिन ये वैध दस्‍तावेज नहीं दिखा पाए। खाद्य विभाग की टीम ने धान को जब्त कर लिया। साथ ही परिवहन करने वाले ट्रक को सीज कर दिया।

14 नवंबर से शुरू होगी खरीदी

प्रदेश में 14 नवंबर से धान (CG Balrampur Rice Truck) की समर्थन मूल्‍य पर खरीदी की जाएगी। इससे पहले प्रशासन एक्टिव हो गया है। राज्य में अवैध धान के परिवहन पर कड़ी निगरानी प्रशासन रख रहा है। राज्‍यों की सीमाओं और चेक पोस्‍ट पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। कलेक्टर ने इस मामले में सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। इसी के चलते अभी प्रदेश के सभी जिलों में उड़नदस्‍ता एक्टिव हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें: आज का इतिहास: 11 नवंबर 1973 में पहली अंतरराष्ट्रीय डाक टिकट प्रदर्शनी नई दिल्ली में शुरू हुई थी। Today’s History

पहले भी अवैध परिवहन की हुई घटनाएं

कलेक्‍टर के निर्देश पर संबंधित अधिकारी (CG Balrampur Rice Truck) व अवैध धान के परिवहन पर रोक लगाने के लिए टीम एक्टिव हो गई है। धान की खरीदी प्रक्रिया में गड़बड़ी रोकने के लिए किसानों को उनका पूरा हक दिलाने प्रशासन मुस्‍तैद हैं। बीते कुछ दिनों में बलरामपुर क्षेत्र में अवैध धान परिवहन की घटनाएं हुईं हैं। हाल ही में एक पिकअप ट्रक से अवैध धान रुप से धान का परिवहन करते हुए जब्‍त किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: IND vs SA 2nd T20: South Africa ने भारत के जबड़े से छीनी जीत, भारत को 3 विकेट से हराया

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article