Balodabazar Molestation Case: बलौदाबाजार के सुहेला (Suhela) के शाश्वत लिटिल स्टार स्कूल (Shashwat Little Star School) में परीक्षा के दौरान एक नाबालिग छात्रा के साथ शिक्षक शैलेष वर्मा (Shailesh Verma) ने छेड़छाड़ की।
इस घटना से इलाके में आक्रोश फैल गया। स्कूल प्रबंधन की लापरवाही सामने आने के बाद कलेक्टर दीपक सोनी (Collector Deepak Soni) ने तुरंत एक जांच कमेटी बनाई।
यह भी पढ़ें: रायपुर में 7 जुलाई को कांग्रेस की किसान-जवान-संविधान सभा: मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे शामिल, बैज ने केंद्र पर किया हमला
जांच समिति की रिपोर्ट ने खोली पोल
जिला जनसंपर्क विभाग (District Public Relations Department) के मुताबिक, छह सदस्यीय जांच समिति ने 9 जून को शांति देवी उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सुहेला (Shanti Devi Uchchatar Madhyamik Vidyalaya Suhela) में जांच कर पूरे मामले की पुष्टि की। जांच में संसाधनों की कमी, सुरक्षा के इंतजाम न होना और शिक्षा मापदंडों की अनदेखी सामने आई।
रिपोर्ट के आधार पर शाश्वत लिटिल स्टार स्कूल सुहेला (Shashwat Little Star School Suhela) की मान्यता तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई। साथ ही आरोपी शिक्षक शैलेष वर्मा (Shailesh Verma) को स्कूल परिसर में आने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
संचालक-प्राचार्य को सख्त निर्देश
कलेक्टर ने स्कूल के संचालक और प्राचार्य को आदेश दिया है कि वे एक सप्ताह के भीतर स्कूल परिसर से अपना आवास खाली कर किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित करें। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया कि बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा।
चार अन्य स्कूलों को नोटिस
स्व. डी.आर. वर्मा स्मृति शिक्षण संस्थान (DR Verma Smriti Shikshan Sansthan) के चार अन्य स्कूलों को संसाधन सुधारने और मापदंड पूरे करने के लिए नोटिस जारी किया गया है।
-
शांति देवी उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सुहेला (Shanti Devi Uchchatar Madhyamik Vidyalaya Suhela)
-
शांति देवी लिटिल स्टार स्कूल सुहेला (Shanti Devi Little Star School Suhela)
-
शांति देवी स्कूल रावन (Shanti Devi School Rawan)
-
शांति देवी स्कूल दतान (Shanti Devi School Datan)
इन स्कूलों को 15 दिन का समय दिया गया है। तय वक्त में सुधार न होने पर बाकी स्कूलों की मान्यता भी रद्द कर दी जाएगी।
जिला साहू समाज ने सौंपा ज्ञापन
इस घटना के बाद जिला साहू समाज (Zila Sahu Samaj) ने जोरदार प्रदर्शन किया और स्कूल की मान्यता रद्द करने व आरोपी शिक्षक को बर्खास्त करने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था।
कलेक्टर ने दिया सख्त संदेश
कलेक्टर दीपक सोनी (Collector Deepak Soni) ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा और पढ़ाई से कोई समझौता नहीं होगा। दोषियों और लापरवाह प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें: रायपुर के मेडिकल कॉलेज में विभागाध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न का आरोप: छात्रा ने पुलिस को कॉल रिकॉर्डिंग और स्क्रीनशॉट दिए