Balodabazar News: रिश्वत के आरोप में अधिकारी पर गिरी गाज, स्कूल शिक्षा विभाग के सहायक संचालक राकेश शर्मा सस्पेंड

Balodabazar News: रिश्वत के आरोप में अधिकारी पर गिरी गाज, स्कूल शिक्षा विभाग के सहायक संचालक राकेश शर्मा सस्पेंड

Balodabazar News: रिश्वत के आरोप में अधिकारी पर गिरी गाज, स्कूल शिक्षा विभाग के सहायक संचालक राकेश शर्मा सस्पेंड

रिपोर्ट - देवेश साहू

Balodabazar News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक बड़ा प्रशासनिक मामला सामने आया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ सहायक संचालक राकेश शर्मा को रिश्वत मांगने और अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया है।

यह कार्रवाई सेवानिवृत्त व्याख्याता आर. सोमेश्वर राव की शिकायत के आधार पर की गई। श्री राव ने विभाग को 3 अक्टूबर 2025 को शिकायत दी थी, जिसमें उन्होंने राकेश शर्मा पर पेंशन प्रकरण के निराकरण के बदले रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें: रायपुर में कुख्यात विक्की खोचड़ की दबंगई: युवक से पत्नी का पैर चुमवाया, दोस्तों के साथ मिलकर पीटा, पिस्टल से धमकाया

शिकायत में लगाए गंभीर आरोप

शिकायत पत्र में यह भी कहा गया कि राकेश शर्मा सेवा निवृत्त कर्मचारियों को परेशान करते हैं, उन्हें डराने-धमकाने और दुर्भावना पूर्वक कार्य करने जैसी हरकतें करते हैं। प्रारंभिक जांच में शिकायत सही पाई गई।

विभाग की अवर सचिव समिता भोले ने निलंबन आदेश जारी किया और इसे सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम 3 का उल्लंघन और गंभीर कदाचार बताया।

publive-image

रायपुर में रहेगा निलंबित अधिकारी का मुख्यालय

निलंबन अवधि में राकेश शर्मा का मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक (Divisional Joint Director), स्कूल शिक्षा, रायपुर (Raipur) कार्यालय को निर्धारित किया गया है। इस दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा।

विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि शासन किसी भी अधिकारी-कर्मचारी द्वारा भ्रष्टाचार (Corruption) या अनुशासनहीनता (Indiscipline) को बर्दाश्त नहीं करेगा।

यह भी पढ़ें: CG News: पंकज झा समेत 3 आयोग अध्यक्षों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा, युवा आयोग अध्यक्ष विश्वविजय को राज्य मंत्री का दर्जा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article