बालोद में मां-बेटे की खौफनाक करतूत: पति की बेरहमी से हत्या, शव को बोरी में भरकर 12 किमी दूर जंगल में फेंका

Balod Murder Case: बालोद में मां-बेटे की खौफनाक करतूत, पति की बेरहमी से हत्या, शव को बोरी में भरकर 12 किमी दूर जंगल में फेंका

Balod Murder Case

Balod Murder Case: छत्तीसगढ़ के बालोद (Balod) जिले के डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र (Doundilohara Police Station Area) में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक पत्नी ने अपने बेटे के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या (Brutal Murder) कर दी। दोनों ने हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए शव को प्लास्टिक की बोरी (Plastic Bag) में भरा और मोटरसाइकिल से 12 किलोमीटर दूर जंगल में फेंक दिया।
पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

जंगल में मिला खून से लथपथ शव

घटना मंगलवार की है, जब गुरामी गांव (Gurami Village) के जंगल में ग्रामीणों ने एक खून से सना शव देखा। शव की हालत देखकर लोगों के होश उड़ गए। तत्काल इसकी सूचना डौंडीलोहारा थाना पुलिस (Doundilohara Police) को दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) ने जांच शुरू की। पोस्टमार्टम और साक्ष्यों के आधार पर मृतक की पहचान भूषण नेताम (Bhushan Netam), पिता लैनूराम नेताम, निवासी अरजपुरी थाना मनचुवा (Arjpuri Police Station Manchuwa) के रूप में की गई।

पत्नी और बेटे ने मिलकर रची थी हत्या की साजिश

जांच के दौरान पुलिस को शक हुआ कि हत्या के पीछे परिवार का ही हाथ हो सकता है। जब पुलिस ने मृतक के बेटे से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने सारा राज खोल दिया।

आरोपी बेटे लीलेश कुमार नेताम (Lilesh Kumar Netam) ने बताया कि घटना वाले दिन उसने और उसके पिता ने साथ में शराब (Liquor) पी थी। नशे की हालत में दोनों के बीच झगड़ा हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में बेटे ने अपने पिता पर लोहे के धारदार बसूले (Sharp Axe) से वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मां ने भी बेटे का साथ देकर मिटाए सबूत

हत्या के बाद आरोपी की मां सकुल बाई नेताम (Sakul Bai Netam, 44 वर्ष) ने बेटे का साथ दिया। दोनों ने मिलकर शव को प्लास्टिक की बोरी में भरा और मोटरसाइकिल (Motorcycle CG 07 AL 7912) से 12 किलोमीटर दूर गुरामी के जंगल में फेंक दिया।

इसके बाद दोनों ऐसे व्यवहार करने लगे जैसे कुछ हुआ ही न हो। लेकिन पुलिस की पैनी जांच से सारा राज खुल गया।

24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा

बालोद पुलिस (Balod Police) ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर ही हत्या का पर्दाफाश कर दिया। मां और बेटे दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड (Judicial Remand) पर जेल भेज दिया गया है।पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल बसूला और मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है।

पुलिस अधीक्षक (SP Balod) ने बताया कि यह मामला पारिवारिक विवाद (Family Dispute) से जुड़ा है और आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: CG Rajyotsava 2025: नवा रायपुर में पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियां पूरी, आम नागरिकों के लिए अलग रूट और पार्किंग स्थल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article