Chhattigarh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) पर आपत्तिजनक और अश्लील पोस्ट (Obscene Post) करने के मामले में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बालोद (Balod) जिले में पदस्थ एक शिक्षक (Teacher) को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) ने भाजपा नेताओं की शिकायत के बाद की है।
शासकीय स्कूल के शिक्षक भोजराम सिन्हा पर लगा आरोप
पूरा मामला शासकीय प्राथमिक शाला बासीन (Government Primary School Basin) से जुड़ा है, जहां सहायक शिक्षक भोजराम सिन्हा (Assistant Teacher Bhojram Sinha) कार्यरत थे। उन्होंने अपने निजी फेसबुक अकाउंट पर प्रधानमंत्री के खिलाफ कथित रूप से अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं।
भाजपा नेताओं ने सौंपा ज्ञापन, हुआ विरोध प्रदर्शन
पोस्ट के वायरल होते ही भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं और नेताओं ने इसे गंभीरता से लिया और शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बालोद कलेक्टर (Balod Collector) को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि एक शिक्षक द्वारा इस तरह की राजनीतिक अशिष्टता और नैतिक गिरावट बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है।
शिक्षक पर कार्रवाई, सोशल मीडिया व्यवहार पर सख्ती
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
विभागीय आदेश में कहा गया है कि एक शिक्षक को समाज में आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए, लेकिन भोजराम सिन्हा ने आचार संहिता और सेवा नियमों का उल्लंघन किया है। इस घटना के बाद विभाग द्वारा अन्य शिक्षकों को भी सोशल मीडिया पर संयम बरतने की हिदायत दी जा रही है।
यह भी पढ़ें: CG News: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय हुए नाराज, इस बात को लेकर सभी सचिवों को दिए सख्त दिशा-निर्देश