Balod Bees Attack: बालोद (Balod) जिले के ग्राम देवगहन (Gram Devgahan) स्थित प्रसिद्ध मुनि बाबा मंदिर (Muni Baba Temple) में अक्षय तृतीया के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे थे। धार्मिक उत्सव और आस्था के माहौल में अचानक उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मधुमक्खियों (Honeybees) के झुंड ने श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया।
महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को नहीं मिला भागने का मौका
हमला इतना अचानक हुआ कि बहुत से लोगों को बचने तक का मौका नहीं मिला। करीब 60 श्रद्धालु इस हमले में घायल हो गए। इनमें महिलाएं, छोटे बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं। मधुमक्खियों के डंक से लोगों को तेज जलन और सूजन की शिकायत हुई।
घटना के तुरंत बाद घायलों को नजदीकी अर्जुन्दा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Arjunda CHC) लाया गया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। कुछ श्रद्धालुओं की हालत गंभीर देख उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर विशेष निगरानी में रखा गया है।
प्रशासन और विधायक पहुंचे मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार (Tehsildar) और पुलिस विभाग (Police Department) की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। वहीं क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह निषाद (Kunwar Singh Nishad) भी घायलों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे और अधिकारियों को उचित चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: सुशासन तिहार में अजीबो-गरीब मांग: सरगुजा में युवक ने विराट कोहली से मिलने की लगाई अर्जी, असमंजस में अधिकारी