रायपुर। CG Assembly Special Session प्रदेश में आज से शुरू हुआ विधानसभा का विशेष सत्र कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। पहले दिन दिवंगत नेताओं को CG Assembly Special Session श्रद्धांजलि देकर कार्रवाई कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ में आज से विधानसभा का विशेष सत्र शुरू होने था। आज और कल चलने वाले इस सत्र में मुख्य मुद्दा आरक्षण को लेकर चर्चा होनी थी। आपको बता दें पहले दिन इसमें मनोज मंडावी और दीपक पटेल को श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम की शुरूआत होनी थी। लेकिन अब इसे स्थगित कर दी गई है। लेकिन अब बीजेपी की विधायक दल की बैठक नेता प्रतिपक्ष कक्ष में होनी हैं जिसमें विशेष सत्र दल के लिए रणनीति तैयार होगी।
क्या होगा खास —
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ चरणदास महंत करने वाले थे। सभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और मंत्री रवींद्र चौबे भी मौजूद रहे। लेकिन अब विधायक दल की बैठक में ये शामिल हो रहे हैं। आज का मुख्य मुद्दा आरक्षण को लेकर था। जिसमें आरक्षण संशोधन विधेयक पेश किया जाना था। जिसमें SC- 13%, OBC- 27% और EWS को 4% रिजर्वेशन को लेकर चर्चा होनी थी। आपको बता दें कार्यक्रम की शुरूआत सदन के दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के साथ की गई। जिसके बाद सभा स्थगित कर दी गई।