विधानसभा में स्पीकर रमन सिंह का दिखा सख्त अंदाज: गुस्से में कहा- यह प्रदेश की स्थिति है, इस बात पर हुए थे नाराज

CG Assembly Monsoon session: छत्तीसगढ़ विधानसभा में स्पीकर रमन सिंह का दिखा सख्त अंदाज: इस बात से नाराज होकर दिए कार्रवाई के निर्देश

विधानसभा में स्पीकर रमन सिंह का दिखा सख्त अंदाज: गुस्से में कहा- यह प्रदेश की स्थिति है, इस बात पर हुए थे नाराज

CG Assembly Monsoon session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के आखिरी दिन प्रश्नकाल में स्पीकर डॉक्टर रमन सिंह भड़क गए। उन्होंने मनेंद्रगढ़ विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके दिवंगत विजय सिंह के निधन की जानकारी विधानसभा सचिवालय को नहीं देने पर नाराजगी जताई। इसके साथ ही कार्रवाई के भी निर्देश दिए।

बता दें कि मनेंद्रगढ़ विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके विजय सिंह का 17 जुलाई को निधन हो गया था। 22 जुलाई को मानसून सत्र शुरू हुआ। इसी दिन बाकी दिवंगत नेताओं का जिक्र किया गया, लेकिन विजय सिंह को लेकर कोई बात नहीं हुई। इस पर रमन सिंह ने कहा कि यह प्रदेश की स्थिति है, यह आपत्तिजनक है और अनुचित है। शासन को निर्देश दिया जाता है कि इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करें और आवश्यक निर्देश जारी करें, यह उचित नहीं है।

   महिलाओं को नहीं मिल रहा गर्म भोजन

सदन (CG Assembly Monsoon session) में गर्म भोजन नहीं देने का मुद्दा भी गूंजा। जहां कांग्रेस विधायक अनिला भेड़िया ने इसका मुद्दा उठाया। विधायक ने आरोप लगाया कि महिलाओं को गर्म भोजन नहीं मिल रहा है। सुपोषण अभियान के तहत भोजन मिलना बंद हो गाया है। मंत्री लक्ष्‍मी राजवाड़े ने कहा कि महिलाओं को गर्म भोजन मिल रहा है। मंत्री के जवाब से असंतुष्‍ट विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया।

   डायरिया-मलेरिया से मौत पर गंभीर आरोप

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि क्या यह भी सही नहीं है कि मलेरिया-डायरिया से मौत हो रही है। उस पर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया था ? क्या यह भी सही नहीं है कि हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव से लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों को नोटिस दिया है ? क्या आपके स्वास्थ्य मंत्री ने कहा हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया यह सही है।

हम कोर्ट के निर्देशों का पालन कर रहे हैं। महंत ने कहा कि 12 करोड़ की दवाई को एक्सपायरी बताकर फेंक दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 12 करोड़ की नहीं 87 लाख की दवाइयां एक्सपायर हुई हैं। मच्छरदानी हमने नहीं खरीदी है, भारत सरकार ने जो भेजी है उसका वितरण किया गया है।

   पीडीएस केंद्र भवनों का गूंजा मुद्दा

विधानसभा की कार्यवाही के दौरान प्रश्नकाल में PDS केंद्र के भवनों का मुद्दा गूंजा। सदन में कवासी लखमा ने मुद्दा उठाया। खाद्यमंत्री दयालदास बघेल ने जानकारी दी। जिसमें उन्‍होंने बताया कि पीडीएस दुकानें सुकमा, छिंदगढ़ और कोंटा में संचालित हैं।

191 दुकानों में से 175 के पास स्वयं के गोदाम हैं। इसके अलावा 16 उचित मूल्य की दुकानें भवन विहीन है। सुकमा में 48, छिंदगढ़ में 73, कोंटा में 70 PDS दुकानें संचालित है। जिले में संचालित 191 दुकानों में से 175 के पास स्वयं के गोदाम है।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Crime News: बेटी को पढ़ाने के नाम पर ले गई महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर, दो साल से नाबालिग लापता

   मंत्री का जवाब ऐसी कोई शिकायत नहीं 

मानसून सत्र में राशनकार्ड का मुद्दा उठा। विधायक रामकुमार टोप्पो ने मुद्दा उठाया। इसमें BPL, APL राशनकार्ड की जानकारी मांगी है। वहीं टोप्‍पों ने आरोप लगाया है कि राशनकार्ड बनवाने के लिए जाने वाले गरीब लोगों से 2-2 हजार रुपए मांगे जा रहे हैं।

इस सवाल के जवाब में मंत्री दयालदास ने कहा कि ऐसी कोई शिकायत नहीं है। बीजेपी एमएलए टोप्‍पो ने प्रदेश में कितने राशनकार्डधारी हैं, इसकी जानकारी मांगी है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कलेक्टर और BJP नेता के बीच विवाद का ऑडियो वायरल: इस बात को लेकर हैसियत-औकात तक पहुंची दोनों की बहस

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article