CG Assembly Monsoon Session 2024: छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार तक स्थगित कर दी गई है. सदन में आज मानसून सत्र के तीसरे दिन गृहमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस सरकार के दौरान घटनाओं के आंकड़ें जारी किए. उन्होंने बताया कि 2021 के 6 महीने में 9130 घटनाएं हुई. 2022 के 6 महीने में 11079 घटनाएं हुई.
इसी तरह 2023 के 6 महीने में 9361 घटनाएं हुई. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार के 6 माह के आंकड़े भी जारी किए. कहा कि हमारी सरकार की 6 माह में 9037 घटनाएं हुई.
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन था. आज भी सदन में विपक्ष के द्वारा जोरदार हंगामा किया. सदन में बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया गया
राजिम में बस स्टैंड बनाने की घोषणा
छत्तीसगढ़ का राजिम वर्षों से एक सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड के लिए तरसता रहा है। विधायक रोहित साहू ने सदन में ध्यानाकर्षण के दौरान राजिम नगर में सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड की मांग को प्रमुखता से रखा। उनकी मांग पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने सदन से ही दो करोड़ रुपए राजिम के बस स्टैंड के लिए घोषणा कर दी।
राजनांदगांव से 1551 लोग लापता, 246 लड़कियां भी
विधायक दलेश्वर साहू ने राजनांदगांव में लोगों के लापता होने के मामले का मुद्दा उठाया है। विधायक ने सवाल किया कि राजनांदगांव से 246 लड़कियां समेत कुल 1551 लोग गुमशुदा हैं। कानून की व्यवस्था इतनी लचर है कि 11 हजार 1 सौ 93 मुकदमे दर्ज हैं। इन मामलों में आज भी 419 अपराधियों को पकड़ा नहीं जा सका है।
झूठे केस में फंसा रही पुलिस
विधायक व्यास कश्यप ने मुद्दा उठाया कि जांजगीर चापा में लोगों को झूठे प्रकरण में फसाया जाता है। सब कुछ पुलिस के संरक्षण में हो रहा है। शराब के ठेके खुल गए हैं, जहां चीखना सेंटर भी खुल गया है। और वहा से आने जाने वाले मजदूरों से पुलिस वाले फाइन लेते हैं।
आसंदी की ओर पीठ कर बात कर रहे थे सदस्य
मानसून सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सदस्यों को जमकर फटकार लगाई। अध्यक्ष ने पहले पहले सत्तापक्ष को जमकर फटकारा। इसके बाद विपक्ष को जमकर फटकार लगाई। दरअसल आसंदी की तरफ पीठ कर बातचीत करने पर अध्यक्ष ने फटकार लगाई। सदन का नियम है कि आसंदी की ओर पीठ कर आप बातचीत नहीं कर सकते हैं। यह आसंदी का अपमान माना जाता है। इसके चलते विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने दोनों पक्षों के सदस्यों को फटकारा है।
अमानक चना वितरण की होगी जांच
मानसून सत्र के तीसरे दिन नेता प्रतिपक्ष ने अमानक चना वितरण का सवाल उठाया। इसमें चने की सप्लाई और गुणवत्ता की जांच की मांग की। नेता प्रतिपक्ष चरणदास मंहत चना का पैकेट लेकर पहुंचे और जांच की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि चना की चालीस हजार टन खरीदी की गई, लेकिन छत्तीसगढ़ में पूरा नहीं पहुंचा।
चने की सप्लाई और गुणवत्ता की जांच होना चाहिए। मंत्री ने कहा चने की गुणवत्ता को लेकर कोई शिकायत नहीं आई है। वहीं इस मामले में मंत्री ने गड़बड़ी की बात स्वीकार नहीं की। इसके बाद अध्यक्ष ने हस्तक्षेप किया। इसके बाद मंत्री ने जांच कराने की बात कही है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जहां से चना निकाला है, वहीं से उसे बदला गया है।
गुणवत्ता वाला चना बदल दिया गया है। कार्ड में अगल और वितरण अलग किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कार्ड में जो लिखा होता है वह केंद्रीय है, राज्य से अलग 5 किलो मिलता है।
सदन में नक्सली मामलों को लेकर चर्चा
विधानसभा में नक्सली मामलों को लेकर चर्चा हो रही है. जिसमें डिप्टी सीएम विजय शर्मा नेता प्रतिपक्ष के सवाल का जवाब दे रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने नक्सली घटना का मामला उठाया है. जिसके जवाब में गृहमंत्री विजय शर्मा ने जवाब में कहा कि “प्रदेश में 273 नक्सली घटना हुई है.