भरतपुर–सोनहत। CG Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में साल 2008 में आस्तित्व में आई भरतपुर – सोनहत विधानसभा सीट (क्र.01) की एक अपनी ही कहानी है।
यहां तीन बार विधानसभा चुनाव हुए और तीनों चुनावों में बीजेपी ने अलग चेहरे लिए मैदान में उतारा। बीजेपी को इसका फायदा भी मिला।
तीन पंचवर्षीय में दो बार बीजेपी तो एक बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की। अभी इस सीट पर साल 2018 में जीते कांग्रेस के गुलाब कमरो विधायक हैं।
सीट आरक्षित जाति के लिए रिजर्व
छत्तीसगढ़ में कोरिया जिले से अलग होकर बनाए गए मनेंद्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर जिले में आने वाली भरतपुर-सोनहत विधानसभा सीट आरक्षित जाति के लिए रिजर्व है।
साल 2008 से अस्तित्व में आई इस विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने तीनों चुनावों में गुलाब कमरो के लिए ही प्रत्याशी बनाया।
दो बार विफल रहने के बाद साल 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्हें जीत मिली।
बीजेपी में कई दावेदार
भरतपुर–सोनहत विधानसभा सीट पर कांग्रेस के लिए गुलाब कमरो ने पहली बार जीत दिलाई है।
ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस एक बार फिर गुलाब कमरो के लिए साल 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाने वाली है।
वहीं बीजेपी इस बार कोई नया चेहरा चुनावी मैदान में उतार सकती है। इसका एक कारण बीजेपी में कई दावेदारों का होना भी माना जा रहा है।
भरतपुर–सोनहत विधानसभा चुनाव 2018 के परिणाम
दरअसल, सीजी की भरतपुर – सोनहत विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी का किला ढहाते हुए अपना आधिपत्य स्थापित किया था।
2018 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस से गुलाब कामरो 51,732 मत पाकर विजयी हुए थे। उन्होंने बीजेपी की चंपादेवी पावले के लिए 16,533 मतों के बड़े अंतर से मात दी थी।
चंपादेवी पावले के लिए कुल 35199 मत मिले थे। कुल 10 प्रत्याशी मैदान में थे, जिन्हें चुनने के लिए कुल 133175 मतदाताओं ने मतदान किया था।
रिजेक्टेड/NOTA के कुल 3357 मत रहे। वहीं कुल वोट प्रतिशत 83.91% रहा था।
1,58,709 वोटर चुनेंगे अपना नेता
भरतपुर – सोनहत विधानसभा में कुल वोटरों की कुल संख्या 1,58,709 है, जो 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की किस्मत तय करते हुए अपना नेता चुनेंगे।
जातिगत समीकरणों की बात करें तो इस सीट पर आदिवासी गोंड जनजाति के वोट निर्णायक भूमका अदा करते हैं।
भरतपुर–सोनहत विधानसभा सीट फैक्ट
-भरतपुर–सोनहत विधानसभा सीट पर पहली बार 2008 में विधानसभा चुनाव हुआ।
-उत्तरी छत्तीसगढ़ में मध्य प्रदेश की सरहद से लगी हुई इस विधानसभा सीट।
-यहां अब तर तीन बार विधानसभा चुनाव हुए।
-भरतपुर–सोनहत विधानसभा सीट पर साल 2008 में पहले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने फूलचंद सिंह 35,493 वोट पाकर जीते थे।
-2013 के विधानसभा चुनाव में BJP से चंपादेवी पावले ने जीत दर्ज की।
-साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के गुलाब कमरो ने बीजेपी प्रत्याशी चंपादेवी के लिए हराया।
यह भी पढ़ें-
Aaj Ka Mudda: कौन कितना तैयार? क्या है कांग्रेस का अगला प्लान?
CG Elections 2023: छग में चले बयानों के तीखे तीर, भूपेश बघेल Vs विजय बघेल पर बयानबाजी
CG Elections 2023: पाटन विधानसभा पर रहेगी सबकी नजर, चाचा-भतीजा में देखने को मिलेगी टक्कर
CG Elections 2023: कांग्रेस ने बदले 11 जिलों के अध्यक्ष, इलेक्शन मेनिफेस्टो कमेटी भी घोषित
CG Elections 2023: मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताए कांग्रेस के काम, बीजेपी पर जमकर बरसे
cg elections 2023, about Bharatpur-Sonhat assembly constituency, Bharatpur-Sonhat assembly seat elections, about Bharatpur-Sonhat assembly, Bharatpur-Sonhat assembly seat, Bharatpur-Sonhat assembly election, Bharatpur-Sonhat assembly,