CG Assembly budget session 2023-24 : जानें कब शुरू होगा सीजी का बजट सत्र, कितनी होंगी बैठकें, बजट कौन पेश करेगा

CG Assembly budget session 2023-24 : जानें कब शुरू होगा सीजी का बजट सत्र, कितनी होंगी बैठकें, बजट कौन पेश करेगा,

CG Assembly budget session 2023-24 : जानें कब शुरू होगा सीजी का बजट सत्र, कितनी होंगी बैठकें, बजट कौन पेश करेगा

CG Assembly budget session 2023-24 छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र 2023-24 के लिए सोमवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। 1 मार्च से 24 मार्च 2023 तक चलने वाले इस सत्र में 14 बैंठकें होंगी। सीजी विधानसभा का के इस बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी। सत्र में बजट पेश करने सहित अन्य कार्य संपादित किए जाएंगे।

publive-image

इस बजट सत्र की खास बात यह है कि खुद सीएम भूपेश बघेल वित्त मंत्री के तौर पर बजट पेश करेंगे। वहीं मौजूदा सरकार का चुनाव से पहले यह आखिरी बजट सत्र है, जिसके चलते प्रदेस की जनता की निगाहें भी इस बजट सत्र पर टिकी हुई हैं। Chhattisgarh Budget Session

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article