रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने दिवाली से पहले सराकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा दिया है। 7वें वेतनमान की 5वीं किश्त के लिए वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
जरूर पढ़ें- Ujjain Mahakal Lok: “श्री महाकाल लोक” के इस शिवलिंग का रहस्य
6 किश्त में होना है भुगतान
जानकारी के मुताबिक यह आदेश जारी होने बाद अब राज्य सरकारी कर्मचारियों के लिए जल्द ही एरियर का भुगतान कर दिया जाएगा। यह राशि कर्मचारियों के खाते में ट्रांस्फर की जाएगी। इस किस्त के जारी होने से कर्मचारियों के लिए राहत मिल सकेगी। यहां बता दें कि 7वें वेतनमान के एरियर के तहत 18 माह के बकाया वेतन का 6 किश्तों में भुगतान किया जाएगा। जिसकी पांचवी किस्त के लिए इस दिवाली से पहले आदेश जारी कर दिया गया है।
जरूर पढ़ें- Chhath Special: दीपावली-छठ स्पेशल ट्रेन, बुकिंग की नहीं रहेगी परेशानी
बैठक होनी है
इस किस्त के जारी होते ही छत्तीसगढ़ राज्य के करीब 3.80 लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए दिवाली का तोहफा मिलेगा। वहीं अक्टूबर में होन वाली कैबिनेट बैठक में भी महंगाई भत्ते में 6 फीसदी तक के इजाफे की उम्मीद जताई जा रही है। इस बैठक का आयोजन सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में किया जाना है। फिल्हाल राज्य के सरकारी कर्मचारी केंद्रीय कर्मचारियों के जैसे ही महंगाई भत्ते को लागू करने की मांग की है।
जरूर पढ़ें- CRPF Open Rally 2022: जरूरी खबर ! CRPF की 400 पदों पर भर्ती, यहां जानें आगे की प्रोसेस
पत्राचार किया था
सातवें वेतनमान के एरियर्स के लिए छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन लगातार पहल कर रहा था। इस संबंध में राज्य सरकार को पत्र के माध्यम से अवगत भी कराया गया था, जिसके परिणामस्वरूप अब पांचवीं किश्त जारी करने के लिए आदेश जारी किया गया है।
जरूर पढ़ें- need to know: क्या बाइक चलाने से कमजोर हो रही है आपकी रीढ़, आ रहा गैप !