छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा: हाइवे पर डिवाइडर से उछल कर ट्रक से जा टकराई XUV, कार सवार 5 लोगों की मौत

CG Arang Road Accident: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, हाइवे पर डिवाइडर से उछल कर ट्रक से जा टकराई XUV, कार सवार 5 लोगों की मौत

CG Arang Road Accident

हाइलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ के आरंग नेशनल हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा
  • हादसे में कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत
  • मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के उमरिया गांव की घटना

CG Arang Road Accident: छत्तीसगढ़ के आरंग नेशनल हाईवे 53 (Arang National Highway 53) पर आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार XUV कार डिवाइडर पार कर ट्रक से जा टकराई। इस दर्दनाक हादसे में कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह दुर्घटना मंदिर हसौद थाना (Mandir Hasaud Police Station) क्षेत्र के उमरिया गांव के पास हुई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि कार का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित हुआ और डिवाइडर पार कर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया।

घटनास्थल पर मंजर भयावह

[caption id="attachment_771616" align="alignnone" width="562"]publive-image कार के परखच्चे उड़ गए[/caption]

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकाला गया।

दुर्घटनाग्रस्त कार का नंबर CG 04 NQ 5063 है। शव शत-विक्षत होने के कारण अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने कहा कि डीएनए परीक्षण की जरूरत पड़ सकती है।

[caption id="attachment_771619" align="alignnone" width="563"]publive-image मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है[/caption]

परिजनों को दी जाएगी सूचना

पुलिस मृतकों की पहचान करने और उनके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। जल्द ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में पुलिस ट्रांसफर: जशपुर में 9 टीआई, 6 एसआई और 7 एएसआई के ट्रांसफर; देखें लिस्‍ट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article