अंबिकापुर में सड़क हादसा: ट्रक-बोलेरो की भिड़ंत में चार की मौत; 7 गंभीर, आक्रोशित भीड़ ने ट्रक में लगाई आग

Ambikapur Road Accident: छत्‍तीसगढ़ अंबिकापुर के सीतापुर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें एक मासूम सहित 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम विशुनपुर प्लांट के पास मुख्य मार्ग NH43 पर हुआ।

Ambikapur Road Accident

Ambikapur Road Accident

Ambikapur Road Accident: छत्‍तीसगढ़ अंबिकापुर के सीतापुर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा (Ambikapur Road Accident) हो गया। इसमें एक मासूम सहित 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम विशुनपुर प्लांट के पास मुख्य मार्ग NH43 पर हुआ।

इस घटना में तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक और बोलेरो के बीच जोरदार टक्कर हुई। बोलेरो में 11 से अधिक लोग सवार थे, जो किलकिला शिव मंदिर से दर्शन करने के बाद अपने घर रेवापुर-सखौली लौट रहे थे। हादसे के बाद मौके पर पहुंची सीतापुर पुलिस की टीम ने मृतकों की बॉडी और घायलों को सीएचसी सीतापुर ले जाया। इस दौरान गुस्साए भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1894673893064851927

दर्शन करके लौट रहे थे

हादसा सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम विशुनपुर प्लांट के पास मुख्य मार्ग NH43 पर हुआ। इस घटना में तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक और बोलेरो वाहन के बीच जोरदार टक्कर (Ambikapur Road Accident) हुई। बोलेरो में 11 से अधिक लोग सवार थे, जो किलकिला शिव मंदिर से दर्शन करने के बाद अपने घर रेवापुर-सखौली लौट रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक मासूम सहित 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

ये खबर भी पढ़ें: CG Board Exam: बोर्ड एग्जाम से पहले शिक्षा विभाग की बड़ी चूक, पेंड्रा में 2025 की जगह बांट दीं 2024 की उत्तर पुस्तिकाएं

मृतकों की पहचान की जा रही

[caption id="attachment_766858" align="alignnone" width="617"]CG Ambikapur Road Accident अंबिकापुर में ट्रक-बोलेरो की भिड़ंत में गाड़ी क्षतिग्रस्‍त हो गई[/caption]

हादसे में एक मासूम सहित 4 लोगों की मौके पर ही मौत (Ambikapur Road Accident) हो गई। मृतकों की पहचान की जा रही है। इसके अलावा, 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें सीएचसी सीतापुर ले जाया गया है। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिनका इलाज चल रहा है। सूचना के बाद सीतापुर पुलिस की टीम पहुंची। पुलिस ने मृतकों की बॉडी और घायलों को सीएचसी सीतापुर भेजा। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

गुस्‍साई भीड़ ने ट्रक में लगाई आग

हादसे के बाद मौके पर गुस्साई भीड़ ने ट्रक (Ambikapur Road Accident) में आग लगा दी। भीड़ का गुस्सा इतना था कि उन्होंने ट्रक को नुकसान पहुंचाया और आग लगा दी। पुलिस ने भीड़ को शांत करने की कोशिश की और स्थिति को नियंत्रित किया। मृतकों के परिजनों ने आक्रोश व्‍यक्‍त किया। घायलों के परिजनों ने भी त्वरित इलाज और मुआवजे की मांग की।

ये खबर भी पढ़ें: CG राजीव भवन पर ईडी का समन: छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस नेताओं की सीक्रेट मीटिंग, 4 बिंदुओं पर कल जवाब प्रस्‍तुत करें कांग्रेसी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article