CG Accident : महिला सरपंच की कार पानी से भरी खदान में गिरी, परिवार के 4 सदस्यों की मौत

CG Accident : महिला सरपंच की कार पानी से भरी खदान में गिरी, परिवार के 4 सदस्यों की मौत

रायगढ़। एक महिला सरपंच सहित परिवार के 4 सदस्यों की मौत शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में हो गई, जबकि 15 वर्षीय बच्ची किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रही। हादसा उस वक्त हुआ जब महिला सरपंच और उनका परिवार पड़ोसी राज्य ओडिशा के क मंदिर में से दर्शन कर वापस लौट रहा था। इसी दौरान छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में कार दुर्घटना का शिकार हो गई।

इस हादसे की जानकारी देते हुए सारंगढ़ जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने बताया कि तिमरलगा क्षेत्र में पानी से भरी पत्थर की एक खदान में कार के गिरने से तिमरलगा गांव की सरपंच मीनू पटेल, उनके पति महेंद्र पटेल और सास-ससुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 15 वर्षीय बेटी रोशनी पटेल तैरकर बाहर निकल आई।

पुलिस को जानकारी मिली है कि पटेल परिवार कार में सवार होकर मंदिर में दर्शन करने के लिए पड़ोसी राज्य ओडिशा गया हुआ था। उन्होंने बताया कि शुक्रवार तड़के वापसी के दौरान जब परिवार तिमरलगा गांव में पानी से भरी खदान के पास पहुंचा, तब कार को पीछे करते समय चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। इससे कार खदान में गिर गई।

घटना में कार सवार चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबिक रोशनी किसी तरह बाहर निकली और करीब के पेट्रोल पंप पहुंचकर घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा और गोताखोरों की मदद से कार और शवों को बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article