छत्तीसगढ़ के रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर सड़क हादसा: ट्रक और कार में जोरदार टक्कर, डॉक्टर समेत दो लोगों की मौत

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर सड़क हादसा: ट्रक और कार में जोरदार टक्कर, डॉक्टर समेत दो लोगों की मौत

CG-Accident-News

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक ट्रक गलत दिशा से आकर एक कार से टकरा गया। इस टक्कर में कार के चालक के साथ रायपुर के एक डॉक्टर की जान भी चली गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।

ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर

यह घटना तरपोंगी के पास हुई, जहां ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों वाहन सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। जानकारी के अनुसार, कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जिनमें से एक डॉक्टर था। धरसींवा पुलिस घटना स्थल पर मौजूद है।

बिलासपुर जिले में भी हादसा

वहीं, बिलासपुर जिले में एक तेज रफ्तार यात्री बस ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 16 यात्री घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए सिम्स भेजा गया है।

यह बस गया, बिहार से रायपुर की ओर आ रही थी और सुबह 4 बजे धौराभाटा के पास यह हादसा हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा ब्रेकडाउन के कारण हुआ। घायलों को सरगांव और बिल्हा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

यह भी पढ़ें: CG Police Constable Suicide: शहीद पिता के कॉन्स्टेबल बेटे ने की आत्‍महत्‍या, अनुकंपा नियुक्ति के बाद से कर रहा था नौकरी

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Police Constable Suspend: आरक्षक बी अनिल राव को किया सस्पेंड, गांजा तस्कर से संबंध के लगे थे आरोप

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article