CG Aaj Ka Mudda: दंगल में 'दिग्गज', दिग्गजों की मौजूदगी बदलेगी चुनावी गेम?

CG Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ के चुनावी रण में बीजेपी और कांग्रेस उतर चुके हैं। दिग्गजों के दौरे से कांग्रेस अपनी जमीन और मजबूत कर रही है।

CG Aaj Ka Mudda: दंगल में 'दिग्गज', दिग्गजों की मौजूदगी बदलेगी चुनावी गेम?

CG Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ के चुनावी रण में बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज उतर चुके हैं। प्रियंका गांधी, राहुल और अब मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे से कांग्रेस अपनी जमीन और मजबूत कर रही है। वहीं मोदी मैजिक से बीजेपी कांग्रेस की जमीन हिलाना चाहती है। बैक-टू-बैक दौरों से चुनावी फिजा बदलने में क्या दिग्गज कामयाब होंगे और क्या इसका चुनावी फायदा भी मिलेगा।

खड़गे ने सम्मेलन में की शिरकत

छत्तीसगढ़ के भाटापारा में कांग्रेस अध्यक्ष का बयान बता रहा है कि चुनावी समर में अब सरगर्मी और तेज होगी। दिग्गजों के बैक-टू-बैक दौरे प्रदेश की सियासी फिजा में और उबाल लाएंगे। कांग्रेस के कृषक और श्रमिक सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे बीजेपी पर जमकर गरजे। उन्होंने महिला बिल को जुमला बताया।

श्रमिक पेंशन सहायता योजना का शुभारंभ

भूपेश सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। सीएम भूपेश बघेल ने श्रमिक पेंशन सहायता योजना का शुभारंभ किया। जिसमें 1500 रुपए की पेंशन सहायता दी जाएगी। विकासकार्यों को लेकर सीएम अपनी पीठ थपथपाते नजर आए।

शाह-नड्डा ने ली बड़ी बैठक

बीजेपी भी अपनी तैयारी में जुटी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रदेश के नेताओं के साथ बैठक की। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सबसे बड़ा सरप्राइज रहे। इस बैठक को बीजेपी की दूसरी लिस्ट से जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि टिकट को लेकर ये फुल एंड फाइनल बैठक है। जिसके बाद सीधे लिस्ट ही जारी होगी।

बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस की सेंध!

उम्मीद जताई जा रही है कि बीजेपी परिवर्तन यात्रा के तुरंत बाद लिस्ट जारी करेगी और वैसे ही चौंकाएगी जैसा पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश की लिस्ट में नजर आया था। इधर मजबूत स्थिति में नजर आ रही कांग्रेस प्रियंका, राहुल और खड़गे के जरिए बीजेपी के गढ़ में सेंध लगा रही है।

जल्द दिखेगा 'मोदी मैजिक'

परिवर्तन यात्रा के समापन पर बिलासपुर में मोदी मैजिक भी देखने को मिलेगा। अब देखना होगा कि दिग्गजों की मौजूदगी का फायदा चुनावी नतीजों में कौन बदल पाएगा।

यहां देखें पूरा वीडियों: 

ये भी पढे़ं:

MP News: राजधानी में बनेगा भव्य महाराणा प्रताप स्मारक, सीएम शिवराज ने किया शिलान्यास

MP Election 2023: कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, ये विधायक थाम सकते हैं BJP का हाथ, तीसरी लिस्ट में आ सकता है नाम

World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम 7 साल बाद पहुंची भारत, देखें तस्वीरें और वीडियो

MP Election 2023: रीवा और इंदौर जिले में कांग्रेस प्रत्याशियों की संभावित सूची जारी, इन नेताओं के नाम शामिल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article