CG Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में 5 बनाम 15 साल पर सियासत, सड़क पर बिछी सियासी बिसात!

CG Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लगने के पहले लगातार विकास कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण का सिलसिला जारी है।

CG Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में 5 बनाम 15 साल पर सियासत, सड़क पर बिछी सियासी बिसात!

CG Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लगने के पहले लगातार विकास कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने शारदा चौक चौड़ीकरण के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का भूमिपूजन किया। लेकिन इसी के साथ इस मुद्दे पर सियासत भी शुरू हो गई है।

5 बनाम 15 साल

छत्तीसगढ़ में विकास को लेकर फिर सियासत छिड़ गई है और सियासत का अखाड़ा बनी है, राजधानी रायपुर 5 साल में कांग्रेस 15 साल से ज्यादा विकास की बात कह रही है। वहीं बीजेपी का दावा है कि कांग्रेस सिर्फ बीजेपी के विकासकार्यों को आगे बढ़ा रही है। राजधानी पर छिड़ी सियासत चुनावी साल में क्या असर डालेगी और क्या विकासकार्य के प्रोजेक्ट भूमिपूजन से आगे बढ़ पाएंगे?

राजधानी को विकासकार्यों की सौगात

चुनावी साल में विकास और 15 साल बनाम 5 साल का मुद्दा फिर गरमाने लगा है और एक बार फिर राजधानी रायपुर का शारदा चौक सियासत का चौराहा बन चुका है। आचार संहिता लगने से पहले कांग्रेस विकास कार्यों की सौगात दे रही है।

सीएम भूपेश ने राजधानी रायपुर को ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए, शारदा चौक चौड़ीकरण प्रोजेक्ट का भूमिपूजन किया। साथ ही ये दावा भी किया कि 5 साल में कांग्रेस ने 15 साल की रमन सरकार से ज्यादा विकास करके दिखाया है।

बीजेपी ने कांग्रेस पर किया पलटवार

विकास को लेकर मुद्दा गरमाया तो बीजेपी से भी जोरदार पलटवार आया। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस ने 5 साल में कुछ नया नहीं किया। कांग्रेस सिर्फ बीजेपी की लाइन को आगे बढ़ा रही है। पूर्व मंत्री का ये भी कहना है कि कांग्रेस और सीएम सिर्फ चुनावी स्टंट कर रहे हैं।

जाहिर है राजधानी में विकास को लेकर, लंबे अरसे से सियासत गरमाती आई है और चुनावी साल में एक बार फिर मुद्दे ने तूल पकड़ा है। अब देखना होगा कि चुनावी साल में विकास होता है या एक बार फिर मुद्दे सियासी चक्रव्यूह में उलझकर रह जाते हैं।

यहां देखें पूरा वीडियों: 

ये भी पढे़ं:

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article