CG Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में सस्पेंस बरकरार...दिग्गज चेहरों पर दिल्ली में मंथन

CG Aaj Ka Mudda: सस्पेंस बरकरार...छत्तीसगढ़ में सीएम फेस का नाम दिलों की धड़कनें बढ़ा रहा है। हर नया दिन एक नए नाम के साथ सामने आ रहा है।

CG Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में सस्पेंस बरकरार...दिग्गज चेहरों पर दिल्ली में मंथन

CG Aaj Ka Mudda: सस्पेंस बरकरार...छत्तीसगढ़ में सीएम फेस का नाम दिलों की धड़कनें बढ़ा रहा है। हर नया दिन एक नए नाम के साथ सामने आ रहा है। सीएम फेस की फहरिस्त में कौन सा नया नाम जुड़ा और कौन मुख्यमंत्री की रेस में आगे चल रहा है।

चुनावी नतीजे आने के बाद हर गुजरता दिन दिलों की धड़कनें बढ़ा रहा है। बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद से कई चेहरे या कहें कई दावेदार समीकरण में फिट बैठ रहे हैं।

वीडियो में देखें पूरी खबर...

क्या जल्द खत्म होगा इंतजार!

कभी चर्चा आदिवासी फेस की होती है, तो कभी महिला या ओबीसी चेहरे की, तो पुराने और विश्वस्त चेहरे रमन सिंह का नाम भी लगातार बना हुआ है।

गुरुवार को इस फहरिस्त में एक नाम और जुड़ा, 7 बार के सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री और 3 राज्यों के राज्यपाल रह चुके, रमेश बैंस का। छत्तीसगढ़ के इस दिग्गज चेहरे के नाम की गूंज राजधानी रायपुर से दिल्ली के गलियारों में सुनाई दी।

इसके साथ ही दिल्ली से एक तस्वीर भी सामने आई। सरगुजा सांसद रेणुका सिंह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ नजर आईं।

हालांकि केंद्रीय राज्यमंत्री समेत तमाम दिग्गज एक सुर में कह रहे हैं.. कि बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व ही मुख्यमंत्री का चेहरा तय करेगा।

बीजेपी विधायक विष्णुदेव साय ने कहा, ‘’ मुख्‍यमंत्री तो हमारा राष्‍ट्रीय नेतृत्‍व तय करेगा, ये हमारी पार्टी की परिपाटी है, मैं तो एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं गांव का और मेरा 30 साल का राजनीतिक जीवन हो चुका है। आज तक पार्टी जो आदेश दी है, उसका हमने पालन किया है और आगे भी जो पार्टी का अदेश होगा उसका पालन होगा।‘’

बीजेपी पर कांग्रेस का तंज

बीजेपी में सीएम को लेकर सस्पेंस बना हुआ है, तो कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ईवीएम पर सस्पेंस बना गए। 2023 चुनाव का जनादेश स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि EVM के बारे में कुछ बोलो तो बीजेपी को मिर्ची लगती है। इसके पीछे कुछ ना कुछ तो कारण है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, ‘’ जैसे ही EVM के बारे में कुछ बोलो बीजेपी को बहुत जोर से मिर्ची लगती है, तो इतने जोर से क्‍यों लगनी चाहिए। लगता है, कुछ ना कुछ तो कारण होगा।‘’

छत्तीसगढ़ में गहराते हुए सस्पेंस को लेकर तमाम राजनीति गरमा रही है.. कई चेहरों की बात भी हो रही है.. लेकिन मुहर उसी नाम पर लगेगी जो दिल्ली की पसंद के साथ छत्तीसगढ़ की राजनीति में सामंजस्य बनाए.. और सभी समीकरण में भी फिट बैठेगा।

ये भी पढ़ें: 

MP News: ईयर एंड होने तक बढ़ेगा टूरिज्म, 10 हजार से ज्यादा यात्री रोज़ कर रहे हैं सफर

आज की बड़ी ख़बरें: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का MP PCC पद से इस्तीफा? मुख्यमंत्री के नाम पर रविवार को सस्पेंस होगा खत्म: कैलाश विजयवर्गीय

MP News: सैलाना से 300 किमी बाइक चलाकर भोपाल पहुंचे BAP विधायक डोडियार, बोले मंत्री बनने के लिए BJP से करूंगा संपर्क

CG News: छत्तीसगढ़ बीजेपी मंत्रिमंडल में बस्तर से इन नेताओं के नाम पर चर्चा गर्म

National Shooting Championships: राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में नवीन ने रचा इतिहास, जीते 2 गोल्ड

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article