CG Aaj Ka Mudda: विश्वास या रणनीति? किसके फेवर में हैं वोटिंग परसेंट?

CG Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव के बाद मनोवैज्ञानिक दबाव की रणनीति दिखने लगी है। बीजेपी ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया।

CG Aaj Ka Mudda: विश्वास या रणनीति? किसके फेवर में हैं वोटिंग परसेंट?

CG Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव के बाद मनोवैज्ञानिक दबाव की रणनीति दिखने लगी है। बीजेपी ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया। इधर सीएम भूपेश ने ट्वीट कर जनता को धन्यवाद दिया। क्या ये वोटर और कार्यकर्ताओं के लिए मैसेज है या सिर्फ ओवरकॉन्फिडेंस, ये तो 3 दिसंबर को ही पता चलेगा।

बीजेपी कार्यालय में जश्न

लोकतंत्र के उत्सव के बाद राजधानी रायपुर के एकांत परिसर में बीजेपी जश्न मना रही है। बस्तर और दुर्ग में हुए मतदान के बाद बीजेपी ने ये जश्न मनाकर साफ कर दिया कि उन्हें ही बड़ी जीत मिलने जा रही है।

जीत को लेकर आश्वस्त नेताजी

जोरदार आतिशबाजी के साथ छत्तीसगढ़ बीजेपी ने इसे ट्वीट किया और प्रदेश की 3 करोड़ जनता की जीत बताया। पूर्व सीएम रमन सिंह भी दावा करते नजर आए कि 20 सीटों में से 15 से 18 सीटें बीजेपी जीतने जा रही है।

ऐसा नहीं है कि सिर्फ बीजेपी उत्साहित है। जिस अंदाज में पूर्व सीएम नजर आए। उसी अंदाज में सीएम भूपेश भी ट्वीट किया और जीत के दावे किए।

किसके फेवर में हैं वोटिंग परसेंट?

पहले चरण की 20 सीटों पर करीब 72 फीसदी वोटिंग होने से बीजेपी को यकीन है कि चुनाव में उन्हें प्रचंड जीत मिलने जा रही है और यकीन ना भी हो तो कम से कम जनता को यही बताना चाहती है। बीजेपी से प्रचंड जीत मिलने के दावे आए। कांग्रेस ने कहा कि ये ओवर कॉन्फिडेंस नहीं है, बीजेपी को असलियत पता है।

जनता के लिए मैसेज क्लियर है?

जाहिर है दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर मनौवैज्ञानिक दबाव बनाना चाहते हैं। जनता को भी अगले चरण के लिए मैसेज दे रहे हैं। लेकिन राजनीतिक जानकारों की मानें तो पहले चरण के नतीजे  चौंकाने वाले ही होंगे।

यहां देखें पूरा वीडियों:

ये भी पढ़ें:

CG Flight News: दिल्ली की डायरेक्ट हवाई सेवा बंद, फ्लाइट बंद करने का विरोध शुरू

Parliament Winter Session: दिसंबर के दूसरे सप्ताह में शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, तारीख आना है बाकी

Poco C65: पोको C65, 50 मेगापिक्सल कैमरा, 18W फास्ट चार्जिंग और 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत बस इतनी

Indore Patna Train: बिहार और यूपी वालों के लिए खुशखबरी, महू और पटना के बीच चलेगी दीपावली स्पेशल ट्रेन

Beauty Tips: घर पर ही कर रहीं हैं अपना ब्राइडल मेकअप, तो ये टिप्स आएंगी काम

Dhanteras 2023 Jhadoo Vastu Tips: धनतेरस पर खरीदी नई झाड़ू का क्या करना चाहिए, क्या कहता है ज्योतिष

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article