/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/GV4BQfYO-BANSAL-NEWS.webp)
CG 5th-8th Board Exam Schedule: छत्तीसगढ़ सरकार ने सरकारी और निजी स्कूलों में 5वीं और 8वीं कक्षा की केंद्रीकृत बोर्ड परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह परीक्षा 17 मार्च 2025 से शुरू होगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। इसके साथ ही परीक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश भी साझा किए गए हैं।
5वीं और 8वीं की परीक्षा का शेड्यूल (CG 5th-8th Board Exam Schedule)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WCryRGPC-image.webp)
5वीं कक्षा की परीक्षा 17 मार्च 2025 से गणित विषय के साथ शुरू होगी। इसके बाद 21 मार्च को अंग्रेजी, 24 मार्च को हिंदी और 27 मार्च को पर्यावरण विज्ञान की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
8वीं कक्षा की परीक्षा 18 मार्च 2025 से गणित विषय से शुरू होगी। इसके बाद 22 मार्च को हिंदी, 26 मार्च को अंग्रेजी, 29 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 1 अप्रैल को विज्ञान और 3 अप्रैल को संस्कृत/उर्दू की परीक्षा होगी।
केंद्रीकृत परीक्षा की तैयारी
परीक्षा आयोजित करने के लिए जिला स्तर पर एक समिति बनाई जाएगी, जिसकी अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी करेंगे। परीक्षा के प्रश्न पत्र तीन अलग-अलग सेटों में जारी किए जाएंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को परीक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
अनुत्तीर्ण छात्रों के लिए प्रावधान
5वीं और 8वीं कक्षा (CG 5th-8th Board Exam Schedule) में अनुत्तीर्ण होने वाले छात्रों को पूरक परीक्षा का मौका दिया जाएगा। हालांकि, उन्हें अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाएगा। विद्यार्थी को उस कक्षा में रोका नहीं जाएगा। बल्कि अगली कक्षा अर्थात छठवीं और नवमीं में कक्षोन्नत किया जाएगा। यह निर्णय शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत लिया गया है। इसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए 5वीं और 8वीं की केंद्रीकृत परीक्षा शुरू की है। यह परीक्षा 17 मार्च 2025 से शुरू होगी और अप्रैल तक चलेगी। छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय दिया गया है।
5वीं के लिए 55 रुपये और आठवीं के लिए 60 रुपये प्रति छात्र बजट
सरकार ने कक्षा 5 के लिए प्रति छात्र 55 रुपये तथा कक्षा 8 के लिए 60 रुपये का बजट निर्धारित किया है। गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों को यह शुल्क डीईओ कार्यालय में जमा करना होगा। शिक्षकों और अधिकारियों को उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करने और परीक्षा आयोजित करने के लिए एक निश्चित पारिश्रमिक मिलेगा।
पूरक परीक्षा की सुविधा: वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी 1 जून 2025 से पूरक परीक्षा दे सकेंगे। यदि कोई छात्र पूरक परीक्षा उत्तीर्ण करने में असफल रहता है, तो उसे अगली कक्षा में पदोन्नत कर दिया जाएगा।
KVS Admission: नया रायपुर केंद्रीय विद्यालय की कक्षा-1 में 80 सीटों पर होंगे एडमिशन, जानें प्रवेश प्रक्रिया और आरक्षण
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/QP7azuKL-bansal-news-3-750x472.webp)
Kendriya Vidyalaya Admission 2025: नया रायपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय में इस साल कक्षा-1 में एडमिशन के लिए 80 सीटें निर्धारित की गई हैं। पिछले साल की तुलना में इसमें 40 सीटें बढ़ाई गई हैं। केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन प्रोसेस 15 फरवरी के बाद शुरू होने की संभावना है। पिछले साल मार्च के पहले सप्ताह में आवेदन आमंत्रित किए गए थे। पढ़ें पूरी खबर..
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें