Advertisment

CG 150 Crore Fraud: जशपुर में फर्जी NGO बनाकर 150 करोड़ की ठगी, पुलिस ने गिरोह का किया भंडाफोड़

CG 150 Crore Fraud: छत्तीसगढ़ के जशपुर पुलिस ने 150 करोड़ रुपए की ठगी का भंडाफोड़ किया है। फर्जी एनजीओ बनाकर गिरोह फ्रॉड करता था।

author-image
Vishalakshi Panthi
CG 150 Crore Fraud

CG 150 Crore Fraud: जशपुर पुलिस ने 150 करोड़ की ठगी के मामले में एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए रत्नाकर उपाध्याय और अनिता उपाध्याय को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर 'राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन' नामक फर्जी एनजीओ के जरिए 15 राज्यों में कारोबारियों से करोड़ों की ठगी करने का आरोप है।

Advertisment

फर्जी NGO के नाम पर ठगी का जाल

आरोपियों ने 'राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन' के नाम से दिल्ली में एक फर्जी एनजीओ पंजीकृत कराया था। इसका इस्तेमाल करते हुए वे सप्लायर्स और कारोबारियों को यह कहकर फंसाते थे कि उनकी संस्था को सरकारी CSR फंड से गरीब बच्चों के लिए किताबें, ड्रेस, स्वेटर, बैग और जूते सप्लाई करने के ठेके दिए जाएंगे। इन ठेकों के नाम पर कारोबारी उनसे सुरक्षा राशि, प्रोसेसिंग फीस और कमीशन के तौर पर 10 लाख से 25 लाख रुपये तक की रकम दे देते थे।

ठगी से बनाई करोड़ों की संपत्ति

पुलिस की जांच में सामने आया है कि ठगी से कमाए गए पैसों से आरोपियों ने दिल्ली में दो और लखनऊ में 24 फ्लैट खरीदे हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 40 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, इनके पास ढाई करोड़ रुपये की रेंज रोवर कार भी है।

जशपुर व्यापारी से 5.70 करोड़ की ठगी से हुआ खुलासा

इस घोटाले का पर्दाफाश तब हुआ, जब जशपुर जिले के पत्थलगांव निवासी व्यापारी अमित अग्रवाल ने 20 अप्रैल 2025 को थाने में 5.70 करोड़ रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच शुरू होने पर यह साफ हुआ कि यह ठगी का एक संगठित नेटवर्क है।

Advertisment

पुलिस की जाल बिछाने की रणनीति

गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस ने एक योजना बनाई। एक पुलिस अधिकारी ने खुद को छत्तीसगढ़ सरकार का प्रतिनिधि बताकर अनिता उपाध्याय से संपर्क किया और उसे 1000 करोड़ रुपये के ठेके का झांसा दिया। चाणक्यपुरी, दिल्ली में हुई इस मुलाकात के दौरान अनिता के मोबाइल से ही रत्नाकर उपाध्याय से संपर्क किया गया। इसी नंबर को ट्रेस कर पुलिस ने सागरपुर, दिल्ली से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

तीसरा आरोपी अभी भी फरार

गिरोह का तीसरा सदस्य सौरभ सिंह अभी फरार है। पुलिस का कहना है कि उसकी तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ में कई कारोबारियों से ठगी

आरोपियों ने पत्थलगांव के कारोबारी अमित अग्रवाल से 5.70 करोड़, बिलासपुर की टी-बर्ड इंटरप्राइजेज और रायगढ़ की पूर्णिमा ट्रेडिंग से 5-5 करोड़ रुपये की ठगी की है।

Advertisment

2021 में हुआ था एनजीओ का रजिस्ट्रेशन

इस फर्जी एनजीओ का पंजीकरण 2021 में लखनऊ से किया गया था, जिसमें रत्नाकर उपाध्याय और अनिता उपाध्याय डायरेक्टर थे, जबकि सौरभ सिंह को-फाउंडर था। इनका नेटवर्क छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र समेत कुल 15 राज्यों में फैला हुआ था।

India Pakistan War Update: जम्मू ड्रोन अटैक के बाद रायपुर एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर, एंटी-ड्रोन यूनिट एक्टिव, सुरक्षा कड़ी

India-Pakistan-War-CG-Raipur-Airport-High-Alert

India Pakistan War Update CG Airport High Alert:   देशभर में बढ़ते आतंकी खतरे और पाकिस्तान की ओर से हो रहे ड्रोन-मिसाइल हमलों के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Advertisment
CG news cg crime NGO Fraud Case 150 Crore Fraud
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें