CEO Sundar Pichai Salary: आखिर कैसे 800 गुना बढ़ा सीईओ पिचाई का सैलरी पैकेज ! जानिए असली वजह यहां

गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट सीईओ सुंदर पिचाई ( Sundar Pichai) का सैलरी पैकेज छंटनी के दौर में बढ़ गया है

CEO Sundar Pichai Salary: आखिर कैसे 800 गुना बढ़ा सीईओ पिचाई का सैलरी पैकेज ! जानिए असली वजह यहां

Alphabet CEO Sundar Pichai Income: टेक जगत के लिए बड़ी खबर सामने आई है जहां पर गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट सीईओ सुंदर पिचाई ( Sundar Pichai) का सैलरी पैकेज छंटनी के दौर में बढ़ गया है।  जहां पर आकंड़ों की मानें तो, सुंदर पिचाई का वेतन पैकेज साल 2022 के दौरान बढ़कर 22.6 करोड़ डॉलर यानी 1,854 करोड़ रुपये रहा है।

800 गुना बढ़ा गूगल कंपनी का वेतन 

आपको बताते चलें कि, अल्फाबेट के मालिक सुंदर पिचाई के इस प्रकार से बढ़े वेतन की बात कर ली जाए तो, पिचाई का यह वेतन पैकेज साल 2022 के दौरान बढ़कर 22.6 करोड़ डॉलर यानी 1,854 करोड़ रुपये रहा है.  यह वेतन गूगल के समान्य कर्मचारियों की सैलरी से 800 गुना ज्यादा बताया जा रहा है। बता दें कि, गूगल की पैरेंट कंपनी ने ये बढ़ा हुआ वेतन सुंदर पिचाई के काम और नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग पर प्रमोशन के तहत दी है।

जानिए किस वजह से हुआ वेतन में इजाफा

आपको बताते चलें कि, सुंदर पिचाई की सैलरी में बढ़ोतरी स्टॉक अवार्ड के कारण हुई है. उनके वेतन में 21.8 करोड़ डॉलर यानी 1,788 करोड़ रुपये का स्टॉक अवार्ड मिला है। यहां पर शुक्रवार के आंकड़ों की बात की जाए तो, Google की पैरेंट कंपनी शुक्रवार को फाइलिंग के अनुसार, स्टॉक अवार्ड को छोड़ दिया जाए तो उनका वेतन की पिछले साल 6.3 मिलियन डॉलर थी. वहीं पिछले तीन वर्षों में उनका वेतन 2 मिलियन डॉलर पर था। बता दें कि, सुंदर पिचाई को 2019 के समान आकार का पैकेज दिया गया है. उस साल के दौरान उन्हें 28.1 करोड़ डॉलर का पैकेज मिला था।

कई अधिकारियों से ज्यादा है पिचाई की सैलरी

आपको बताते चलें कि, साल 2022 के दौरान सुंदर पिचाई की सैलरी अल्फाबेट के अन्य अधिकारियों से ज्यादा बताई जा रही है वही बता दें कि, स्टॉक अवार्ड तीन साल पर दिया जाता है। इसके अलावा बात करें कर्मचारियों की छंटनी के दौर में गूगल ने भी कर्मचारियों को निकाला था। जिसमें 6 फीसदी अपने ग्लोबल स्तर पर कर्मचारियों की छंटनी का एलान किया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article