Friendship Day: जोमैटो के CEO बने डिलीवरी बॉय, कुछ इस अंदाज में मनाया फ्रेडशिप डे

Friendship Day: रेस्टोरेंट एग्रीगेटर और फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने रविवार को बेहद खास तरीके से फ्रेंडशिप डे मनाया...

Friendship Day: जोमैटो के CEO बने डिलीवरी बॉय, कुछ इस अंदाज में मनाया फ्रेडशिप डे

Friendship Day: रेस्टोरेंट एग्रीगेटर और फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने रविवार (6 अगस्त) को बेहद खास तरीके से फ्रेंडशिप डे मनाया. इस दिन को मनाने और दोस्ती का संदेश देने के लिए गोयल कुछ फ्रेंडशिप बैंड्स लेकर खुद ही फूड डिलीवरी करने के लिए निकल पड़े. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट करके दी.

दीपिंदर ने कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह बुलेट नाम से मशहूर रॉयल एनफील्ड बाइक पर नजर आ रहे हैं. एक तस्वीर में उनके हाथ में कुछ फ्रेंडशिप बैंड्स भी दिखाई दे रहे हैं. जोमैटो सीईओ गोयल ने ट्वीट किया, ''अपने डिलीवरी पार्टनर्स, रेस्टोरेंट पार्टनर्स और ग्राहकों को कुछ खाना और फ्रेंडशिप बैंड्स डिलीवर करने जा रहा हूं. अब तक का सबसे अच्छा रविवार!''

https://twitter.com/deepigoyal/status/1688075949093392384?s=20

आज फ्रेंडशिप डे

भारत में फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है. इसलिए इस साल यह 6 अगस्त, रविवार को मनाया जा रहा है. भारत के अलावा, कुछ अन्य देश भी इसी दिन फ्रेंडशिप डे मनाते हैं, जिनमें बांग्लादेश, यूएई, मलेशिया और अमेरिका शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:

Jaipur Heritage Municipal Corporation: जयपुर हेरिटेज नगर निगम महापौर पद से सस्पेंड, रिश्वतकांड में नाम आने पर एक्शन

Weather Update Today: यूपी से बिहार तक खूब होगी बारिस, जानें देशभर का मौसम का हाल

Kaam Ki Baat: क्या आप जानतें हैं UPI से पैसे भेजने की नई लिमिट, दिन में इतनी बार ही कर सकते है पैसे ट्रांसफर

Happy Friendship Day 2023 Wishes: आज अपने दोस्तों को इन खूबसूरत संदेशों से करे विश, दिन बन जाएगा यादगार

Friendship Day, जोमैटो के CEO, जोमैटो के CEO बने डिलीवरी बॉय, सीईओ जोमैटो दीपिंदर गोयल, डिलीवरी बॉय, फ्रेंडशिप बैंड्स, CEO of Zomato, CEO of Zomato became delivery boy, CEO Zomato Deepinder Goyal, delivery boy, friendship bands, मित्रता दिवस, फ्रेंडशिप डे

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article