हाइलाइट्स
-
CGST के अफसरों ने इंपीरियल गोल्फ रिसॉर्ट पर छापा मारा
-
टीम ने सुबह चार बजे तक दस्तावेज खंगाले
-
करीब ढाई करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का हुआ खुलासा
Gwalior News: ग्वालियर में सोमवार को भोपाल और ग्वालियर के केंद्रीय गुड्स एंड सर्विस टैक्स (CGST) के अफसरों ने इंपीरियल गोल्फ रिसॉर्ट पर छापा मारा है।
टीम ने सुबह चार बजे तक दस्तावेज खंगाले।
करीब ढाई करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है। ये रिसॉर्ट एमपी के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बेटे अंशुमन मिश्रा और बिल्डर रोहित बाधवा का है।
कैसे की कार्रवाई
सोमवार को दोपहर में पहुंची टीम, देर रात तक कार्रवाई करती रही।
विभाग के अफसरों को सूचना मिली थी कि रिसॉर्ट में टैक्स चोरी की जा रही है।
इसके बाद सोमवार दोपहर 2.30 बजे सेंट्रल GST की 15 अफसरों की टीम यहां पहुंची और आधी रात तक दस्तावेज खंगालती रही।
टीम ने रिसॉर्ट से जुड़े अन्य संस्थानों को भी निगरानी में लिया है।
सोमवार को भोपाल से आई टीम ने ग्वालियर(Gwalior News)के स्थानीय अफसरों को साथ लेकर दो टीम बनाई।
जो चार वाहनों से ग्वालियर बायपास पर सिरोल थाना क्षेत्र स्थित रिसोर्ट पहुंची। छापे के दौरान वहां दोनों डायरेक्टर मौजूद थे।
लगभग डेढ़ करोड़ की टैक्स की हेराफेरी
पता चला है कि भोपाल से अफसर रविवार रात को ही इम्पीरियल गोल्फ रिसॉर्ट पर ग्वालियर पहुंच गए थे।
यहां पहले उन्होंने इम्पीरियल गोल्फ रिसॉर्ट के डायरेक्टर अंशुमन मिश्रा और रोहित बाधवा के बारे में डिटेलिंग की।
Mohan Yadav in CG: आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, लोकसभा कोर कमेटी की लेंगे बैठक
ये रिसॉर्ट एमपी के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) के बेटे अंशुमन मिश्रा का है। साथ ही, उनके अन्य प्रतिष्ठान और प्रोजेक्ट पर निगरानी रखी।
जब निगरानी की तो टेक्स की हेरा- फेरी का मामला सामने आया है। लेकिन, नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) के बेटे अंशुमन मिश्रा इस बात से इंकार कर रहें हैं।