/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Indian-Nurse-Nimisha-Priya.webp)
Indian Nurse Nimisha Priya: हाल ही में भारत के केरल रहने वाली नर्स निमिषा को यमन में उनके पार्टनर का मर्डर करने के आरोप में मौत की सजा सुनाई है. इस मामले में नर्स निमिषा प्रिया को जेल से रिहा करने की तैयारियां चल रहीं हैं. इसके संबंध में भारत सरकार ने निमिषा की रिहाई के लिए ब्लड मनी देने की मंजूरी दे दी है.
जिसके बाद अब भारत सरकार की ओर से दी गई ब्लडमनी के बदले निमिषा को मौत की सजा नहीं दी जाएगी. जिसका मतलब है निमिषा की रिहाई के बदले भारत सरकार ब्लड मनी देगी.
अब आप सोच रहें होंगे कि आखिर ये ब्लड मनी क्या बला है. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर ब्लड मनी क्या होती है और इसका इस्तेमाल कैसे और कब होता है ?
क्यों निमिषा को सुनाई गई मौत की सजा
दरअसल निमिषा अपने परिवार के साथ करीब 10 साल पहले यमन गई थीं. जिसके बाद 2014 में निमिषा के पति और बेटी भारत लौट आए थे. लेकिन निमिषा वहीं रुकी थी. कुछ समय बाद निमिषा ने यमन के नागरिक लाल अब्दो मेहदी के साथ मिलकर एक हॉस्पिटल की शुरुआत की थी.
/bansal-news/media/post_attachments/img/2023/11/nimishapriya-1700238182.jpg)
लेकिन कुछ से बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसमें तलाल ने निमिषा का पासपोर्ट छुड़ा लिया. जिसके बाद 2017 में निमिषा ने अपने एक साथी के साथ मिलकर तलाल से पासपोर्ट लेने की कोशिश की जिसमें उसकी मौत हो गयी.
इस केस में निमिषा को मौत की सजा सुनाई गई है. लेकिन अब भारत सरकार की ओर से ब्लड मनी देकर निमिषा को रिहा करवाया जा रहा है.
क्या होती है ब्लड मनी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/assets/images/2016/04/26/money-bundles_1461658842.jpeg)
चैनल से जुड़ें