Advertisment

Indian Nurse Nimisha Priya: केंद्र सरकार ब्लड मनी देकर नर्स निमिषा को कराएगी रिहा, जानें आखिर क्या होती है ब्लड मनी

Indian Nurse Nimisha Priya: केंद्र सरकार ब्लड मनी देकर नर्स निमिषा को कराएगी रिहा, जानें आखिर क्या होती है ब्लड मनी

author-image
Manya Jain
Indian Nurse Nimisha Priya: केंद्र सरकार ब्लड मनी देकर नर्स निमिषा को कराएगी रिहा, जानें आखिर क्या होती है ब्लड मनी

Indian Nurse Nimisha Priya: हाल ही में भारत के केरल रहने वाली नर्स निमिषा को यमन में उनके पार्टनर का मर्डर करने के आरोप में मौत की सजा सुनाई है. इस मामले में नर्स निमिषा प्रिया को जेल से रिहा करने की तैयारियां चल रहीं हैं. इसके संबंध में भारत सरकार ने निमिषा की रिहाई के लिए ब्लड मनी देने की मंजूरी दे दी है.

Advertisment

जिसके बाद अब भारत सरकार की ओर से दी गई ब्लडमनी के बदले निमिषा को मौत की सजा नहीं दी जाएगी. जिसका मतलब है निमिषा की रिहाई के बदले भारत सरकार ब्लड मनी देगी.

अब आप सोच रहें होंगे कि आखिर ये ब्लड मनी क्या बला है. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर ब्लड मनी क्या होती है और इसका इस्तेमाल कैसे और कब होता है ?

क्यों निमिषा को सुनाई गई मौत की सजा 

दरअसल निमिषा अपने परिवार के साथ करीब 10 साल पहले यमन गई थीं. जिसके बाद 2014 में निमिषा के पति और बेटी भारत लौट आए थे. लेकिन निमिषा वहीं रुकी थी. कुछ समय बाद निमिषा ने यमन के नागरिक लाल अब्दो मेहदी के साथ मिलकर एक हॉस्पिटल की शुरुआत की थी.

Advertisment

यमन में विदेशी शख्स से भारतीय नर्स ने क्यों की थी शादी? अब कितने रुपये देकर बच सकती है जान? | Nimisha Priya, Indian nurse on death row in Yemen in murder

लेकिन कुछ से बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसमें तलाल ने निमिषा का पासपोर्ट छुड़ा लिया. जिसके बाद 2017 में निमिषा ने अपने एक साथी के साथ मिलकर तलाल से पासपोर्ट लेने की कोशिश की जिसमें उसकी मौत हो गयी.

इस केस में निमिषा को मौत की सजा सुनाई गई है. लेकिन अब भारत सरकार की ओर से ब्लड मनी देकर निमिषा को रिहा करवाया जा रहा है.

क्या होती है ब्लड मनी 

"ब्लड मनी" एक ऐसा कानूनी प्रावधान है जिसमें किसी हत्या या हिंसा के मामले में आरोपी व्यक्ति को सजा से बचने के लिए पीड़ित के परिवार को एक निश्चित राशि का भुगतान करना पड़ता है. इस व्यवस्था को इस्लामी कानून के तहत "दिया" या "क़िसास" कहा जाता है, और इसका उद्देश्य पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा देना होता है.

What Is Blood Money, Which Will Save 10 Indians Killed In Dubai? - Amar Ujala Hindi News Live - आखिर क्या है ब्लड मनी, जो बचाएगी दुबई में 10 भारतीयों की जान?

यह सिस्टम कई मुस्लिम देशों में लागू है और इसमें दोनों पक्षों की सहमति आवश्यक होती है. "ब्लड मनी" का भुगतान करने से आरोपी व्यक्ति को कानूनी सजा से राहत मिल सकती है, बशर्ते पीड़ित परिवार इस मुआवजे को स्वीकार कर ले.

ऐसे होता है ब्लड मनी का इस्तेमाल

"Blood money" का इस्तेमाल हत्या या हिंसा के बाद मुआवजे के रूप में किया जाता है। इसका उद्देश्य पीड़ित या उसके परिवार को आर्थिक मदद देने के लिए होता है। इस शब्द का मुख्य रूप से जब उपयोग किया जाता है. जब अपराधी या उसके परिवार द्वारा पीड़ित के परिवार को दी जाती हैं, ताकि वे कानूनी कार्रवाई न करें या मामले को सुलझाने के लिए सहमत हों सकें।

विश्व के कई मुस्लिम देशों में मुआवजे के लिए इसका चलन है.

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें